Headlines
Loading...
वाराणसी : अलविदा की नमाज और ईद को लेकर जिला प्रशासन सतर्क, पीस कमेटी के साथ बैठक की,,,।

वाराणसी : अलविदा की नमाज और ईद को लेकर जिला प्रशासन सतर्क, पीस कमेटी के साथ बैठक की,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (वाराणसी,ब्यूरो)। वाराणसी जिले में माहे रमजान में अलविदा की नमाज और ईद को लेकर वाराणसी जिला प्रशासन सतर्क है। पर्व को सकुशल और शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए आला अफसरों के निर्देश पर थाना स्तर पर अफसर शांति समिति के पदाधिकारियों के साथ बैठकें कर रहे है। 

Published from Blogger Prime Android App

चेतगंज स्थित एडीसीपी काशी के कार्यालय में गुरूवार को पीस कमेटी की बैठक की गई। इसमें जिलाधिकारी एस राजलिंगम, अपर पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) एस चिनप्पा, अपर पुलिस आयुक्त (मुख्यालय एवं अपराध) संतोष कुमार सिंह भी शामिल हुए। 

Published from Blogger Prime Android App

अधिकारियों ने बताया कि शासन का निर्देश है कि सड़क पर नमाज न पढ़ी जाए। साथ ही अफवाहों से बचने की हिदायत दी। यदि कोई परेशानी होती है तो पुलिस प्रशासन को अवगत कराएं, और त्योहार को भाई चारे के साथ मनाएं। 

पारंपरिक तरीके से शांति पूर्वक अलविदा की नमाज और ईद की नमाज पढ़ी जाएगी। बैठक में अपर पुलिस उपायुक्त (काशी) चंद्रकांत मीणा के साथ सभी सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) उपस्थित रहे।