यूपी न्यूज
वाराणसी : अलविदा की नमाज और ईद को लेकर जिला प्रशासन सतर्क, पीस कमेटी के साथ बैठक की,,,।

एजेंसी डेस्क : (वाराणसी,ब्यूरो)। वाराणसी जिले में माहे रमजान में अलविदा की नमाज और ईद को लेकर वाराणसी जिला प्रशासन सतर्क है। पर्व को सकुशल और शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए आला अफसरों के निर्देश पर थाना स्तर पर अफसर शांति समिति के पदाधिकारियों के साथ बैठकें कर रहे है।

चेतगंज स्थित एडीसीपी काशी के कार्यालय में गुरूवार को पीस कमेटी की बैठक की गई। इसमें जिलाधिकारी एस राजलिंगम, अपर पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) एस चिनप्पा, अपर पुलिस आयुक्त (मुख्यालय एवं अपराध) संतोष कुमार सिंह भी शामिल हुए।
