यूपी न्यूज
वाराणसी : "मन की बात का शतक"मोदीजी, दुनिया तुझ पर हुई निहाल, काशी के सांसद तूने कर दिया कमाल,,,।
एजेंसी डेस्क : (वाराणसी,ब्यूरो)।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात के 100वें संस्करण पर मुंबई के उत्तर भारतीय नेता अमरजीत मिश्र ने रविवार को यहां कहा, ''मोदीजी, दुनिया तुझ पर हुई निहाल, काशी के सांसद तूने कर दिया कमाल।'' उन्होंने कहा क़ि वाराणसी के सांसद मोदी ने भारत की कीर्ति को दुनिया में बढ़ाया है।यही कारण है कि यूनेस्को की डीजी ऑड्रे औले ने भी प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम की तारीफ की।
वाराणसी स्थित कपसेठी के अपने पैतृक गांव गोविंदपुर से सदैव जुड़े रहने वाले श्री मिश्र महाराष्ट्र में फ़िल्म सिटी के उपाध्यक्ष और दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री रहे हैं। रविवार को वाराणसी महापौर चुनाव प्रचार में हिस्सा लेने के लिए आए मुंबईकेभाजपा नेता श्री मिश्र मध्यमेश्वर में भाजपा के पार्षद उम्मीदवार संतोष सैनी के चुनाव कार्यालय में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर मिश्र दयालु के साथ मन की बात कार्यक्रम में भी शामिल हुए।
बाद में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा क़ि अब तक पूर्वोत्तर के राज्यों की विशेषताओं से लेकर महाराष्ट्र के पुस्तक गांव तक , बेटी- बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान से लेकर स्वच्छता अभियान तक, वोकल फ़ॉर लोकल से लेकर लोकल फ़ॉर ग्लोबल तक, मृत्यु के पश्चात अंग दान कर दूसरों को जीवन देने से लेकर प्राचीन परंपराओं के जतन करने की सीख देने तक प्रधानमंत्री मोदी ने अपने मन की बात में शामिल कर लोगों का प्रबोधन किया।
भाजपा नेता श्री मिश्र ने कहा कि देश की आजादी के बाद विभिन्न राज्यों के बीच भाषाई व सांस्कृतिक आदान प्रदान की परंपरा शुरू होनी चाहिए थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने "एक भारत-श्रेष्ठ भारत" अभियान के अंतर्गत इसकी शुरुआत कर बड़ा काम किया। श्री मिश्र ने कहा कि क़ाशी में तमिल संगमम के बाद तेलगु संगमम का जो सांस्कृतिक अनुष्ठान शुरू किया गया है वह आने वाले समय में भारतीय भाषाओं के बीच एकता की दृष्टि से मील का पत्थर साबित होगा।
मुंबई भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष अमरजीत मिश्र ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी देश के अभि भावक के तौर पर दसवीं की बोर्ड की परीक्षा में बैठने वाले बच्चों की तैयारी के सम्बंध में भी मन की बात के माध्यम से बातचीत करते हैं।