यूपी न्यूज
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट विंध्य कॉरिडोर का मिर्जापुर में काम रुका, मजदूर धरने पर बैठे,,,।

एजेंसी डेस्क : (मिर्जापुर, ब्यूरो)। मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट विंध्य कॉरिडोर में काम करने वाले मजदूर रविवार को काम रोक कर धरने पर बैठ गए हैं। हड़ताल कर रहे मजदूरों का आरोप है कि पुलिस वाले उनके काम में बांधा डालते हैं, और जेल भेजने की धमकी देते हैं। इसीलिए मजूदरों ने थाना प्रभारी से नाराज होकर कॉरिडोर के काम को रोक दिया।

नाराज मजदूरों ने जिलाधिकारी के आने के बाद ही काम शुरू करने की बात कही है। मिर्जापुर के विश्वप्रसिद्ध विंध्याचल धाम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट विंध्य कॉरिडोर का काम चल रहा है। सीएम से लेकर प्रशासन के बड़े बड़े मंत्री और अधिकारी समय-समय पर कॉरिडोर के निर्माण की समीक्षा करते रहते हैं।
सैकड़ों की संख्या में मजदूर कॉरिडोर को पूरा करने में लगेहुए हैं, ताकि समय से पूर्व कॉरिडोर का निर्माण पूरा हो जाए। मगर मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट में यूपी पुलिस बाधा उत्पन्न कर रही हैं।
मजदूरों का कहना है कि विंध्याचल थाना कोतवाल आए दिन उन्हे प्रताड़ित करते हैं और सामान लाने के लिए रास्ता नहीं देते हैं।
काम रोककर हड़ताल पर बैठे मजदूर,,,,,,,
