यूपी न्यूज
प्रयागराज नगर विकास संकल्प पत्र वितरण एवं डोर टू डोर मतदान करने की अपील कार्यक्रम हुआ,,सरदार पतविंदर सिंह,,,।
डोर टू डोर मतदाता को योगी-मोदी की उपलब्धियों को बताते हुए, सरदार पतविंदर सिंह,,,,,,,
मतदाताओं आओ हम सब मिल कर बनायें ट्रिपल इंजन की सरकार,,,,,,,
"नगर विकास संकल्प पत्र" उत्तर प्रदेश स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 "हमारा संकल्प पत्र" को वितरित किया,,,,,,,।
प्रयागराज/भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने अपने सहयोगियों केसाथ सिविल लाइन सुभाष चौराहे पर खड़े होकर आते जाते राहगीरों से संपर्क कर नगर विकास संकल्प पत्र उत्तर प्रदेश स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 "हमारा संकल्प" का पंपलेट वितरित किया।
भारतीय जनता पार्टी के पार्षद व नगर प्रमुख प्रत्याशी को कमल के निशान का बटन दबाकर भारी मतों से विजय बनाएं, और ट्रिपल इंजन की सरकार बनाएं।जिससे क्षेत्र का चौमुखी विकास हो सके
मैविश आजमी ने कहां की प्रो. मसुर मोहसिन रजा, बुक्कल नवाब ,दानिश आजाद के बाद भाजपा द्वारा उत्तर प्रदेश के उच्च सदन में जाने वाले चौथे मुस्लिम प्रो. तारिक मसूर को विधान परिषद में नामित करने का कार्य योगी सरकार ने किया है।
और आगे मैविश आजमी ने कहा की हम अल्पसंख्यकों को जितनी सुविधाएं और राहत उत्तर प्रदेश के आदित्यनाथ योगी के शासन में मिल रही हैं उतना इसके पहले की सरकारों में नहीं मिल पाता था, उल्टे हम लोगों का शोषण ही होता था।
और पूर्व की सरकारें हम लोगों को आपस में लड़ाने का काम करती थी, जिससे आए दिन दंगे फसाद होते रहते थे, और प्रदेश का विकास एकदम रुक सा गया था। लेकिन अब जब से भाजपा की योगी सरकार आई है तब से लेकर अब तक चारों तरफ विकास ही विकास दिखाई दे रही है। और विकास की गति का आलम यह है कि प्रदेश में सुपर फास्ट ट्रेन की तरह डबल इंजन की सरकार चल रही है।
कृपया आप लोग इसे ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने में सहयोग दे,अपना कीमती मतदान अवश्य करें। इसलिए हम आप सब से अपील करते हैं कि आने वाले नगर निकाय चुनाव में "भाजपा महापौर प्रत्याशी गणेश केसरवानी" को भारी बहुमत से चुनाव जितावे।
सरदार पतविंदर सिंह ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा सरकार की उपलब्धियों के बारे में सबको बतायाऔर विकास कार्यों से अवगत कराया।
इस "नगर विकास संकल्प पत्र"वितरण और जनसंपर्क कार्यक्रम में कुलदीप सिंह खालसा, हरमनजी सिंह, दलजीत कौर, मो.इमरान, एजाजुद्दीन, मैविश आजमी, मो.आजम, रजा हुसैन, मनोज गुप्ता आदि रहे।