Headlines
Loading...
वाराणसी : रमजान के आखिरी जुमा पर काशी में पाकीजगी के साथ अलविदा की नमाज अदा की गई, प्रशासन रहा चौकन्ना,,,।

वाराणसी : रमजान के आखिरी जुमा पर काशी में पाकीजगी के साथ अलविदा की नमाज अदा की गई, प्रशासन रहा चौकन्ना,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (वाराणसी,ब्यूरो)।माह-ए-रमजान के आखिरी जुमा पर शुक्रवार को मुस्लिम बंधुओं ने पूरे अकीदत और पाकीजगी के साथ अलविदा की नमाज अदा की। इस दौरान मस्जिदों और इबादतगाहों में नमाज अदा करने के लिए मुस्लिम बंधुओं की भारी भीड़ जुटी रही। 

Published from Blogger Prime Android App

कड़ी सुरक्षा के बीच ज्ञानवापी मस्जिद से लेकर मस्जिद दायम खां पुलिस लाइन, मस्जिद लंगड़े हाफिज-नई सड़क, मस्जिद खरबूजा शहीद, जामा मस्जिद नदेसर, मस्जिद लाट सरैंया, मस्जिद हकीम सलामत अली पितरकुंडा,मस्जिद बुलाकी शहीद अस्सी, मस्जिद बीबी रजिया चौक, मस्जिद उस्मानिया बड़ी बाजार, मस्जिद रंगढलवा शेख सलीम फाटक सहित अन्य मस्जिदों और इबादतगाहों में अलविदा की नमाज अदा की गई। नमाज अदा करने के बाद लोगों ने रोजी रोजगार में बरकत और मुल्क में अमन के लिए दुआएं कीं। 

Published from Blogger Prime Android App

नमाज के पहले तकरीर में उलमा ने जकात की फजीलत बयान की। खुतबा के दौरान इमाम ने जब पढ़ा 'अलविदा, अलविदा या शहरे रमजान' तो नमाजियों की आंख रमजान के बीत जाने के गम में छलक उठीं। अलविदा जुमा को लेकर बच्चों और युवाओं में उत्साह रहा। बच्चे से लेकर बड़ों तक सभी नहा-धो कर नए कपड़ों में नमाज अदा करने पहुंचे। शहर की अलग-अलग मस्जिदों में अलग-अलग समय पर अलविदा की नमाज अदा की गई। अपरान्ह तीन बजे तक जिले में अलविदा की नमाज के दौरान शहर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस गश्त करती रही।आलाअधिकारी क्षेत्र में चक्रमण कर व्यवस्था पर नजर बनाए रहे। 

Published from Blogger Prime Android App

इसके पहले प्रयागराज में पिछले दिनों माफिया अतीक और अशरफ अहमद के हत्याकांड के बाद यहां जुमा और अलविदा की नमाज को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी सतर्कता बरती। नमाज के दौरान अराजक तत्व माहौल न बिगाड़ पाए, इसके लिए अफसर फोर्स के साथ पूर्वाह्न से ही गश्त करते रहे। अलविदा की नमाज के दौरान ज्ञानवापी मस्जिद में भारी पुलिस बल तैनात रही। संवेदनशील इलाकों में चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात रहीं।