यूपी न्यूज
उमेश पाल की पत्नी जया पाल लड़ सकती है 'महापौर' का चुनाव, सोशल मीडिया पर उनकी दावेदारी के पोस्टर वायरल,,,।
एजेंसी डेस्क : (प्रयागराज,ब्यूरो)।बसपा के पूर्व विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की 24 फरवरी को हत्या कर दी गई थी। उमेश पाल की हत्या का आरोप अतीक अहमद और उसके गुर्गों पर लगा है।तो वहीं, अब खबर आ रहा है कि उमेश पाल की पत्नी जया पाल 'महापौर' का चुनाव लड़ सकती है। दरअसल, हम इसलिए ऐसा बोल रहे है क्योंकि, सोशल मीडिया पर जया पाल के बीजेपी से दावेदारी के पोस्टर वायरल हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल पोस्टर में लिखा है कि पति के सम्मान में...जया पाल मैदान में।
इस बाबत जब मीडिया कर्मियों ने जया पाल के परिजनों से बात की तो वह भी तैयार हैं। जया पाल के परिजनों का कहना है कि अगर उन्हें टिकट मिलता है तो वो अवश्य दावेदारी करेंगी। लेकिन, अभी ऐसी कोई चर्चा नहीं है। उनके पोस्टर किसने वायरल किए यह उनको जानकारी नहीं है। बता दें, सोशल मीडिया पर जो पोस्टर वायरल हो रहा है, उसमें पीएम नरेंद्र मोदी व यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की फोटो के साथ जया पाल की फोटो लगी हुई है।
वहीं, सोशल मीडिया पर वायरल पोस्टर में लिखा, पति के सम्मान में...जया पाल मैदान में। प्रयागराज महापौर पद की कर्मठ शिक्षित योग्य प्रत्याशी। इसके साथ निवेदक के तौर पर समस्त प्रयागराज वासी एवं आप लोग लिखा है। सोशल मीडिया पर इस पोस्टर के वायरल होने के बाद प्रयागराज की नगर निगम सीट सामान्य होने के बाद चुनाव का मन बना रहे दावेदारों में इस पोस्टर के बाद खलबली सी मच गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उमेश पाल की पकड़ उनके समाज और संगठन में लगातार बढ़ती रही थी। तो वहीं, अब बीजेपी पिछड़ी जातियों को साधने के लिए उनकी पत्नी जया पाल पर प्रयागराज से दांव लगा सकती है। इससे न सिर्फ बीजेपी को पिछड़ी जाति के वोट मिलेंगे, बल्कि उमेश पाल हत्याकांड की सहानुभूति भी बीजेपी को मिल जाएगी।