यूपी न्यूज
यूपी, चंदौली के पड़ाव क्षेत्र में ट्रेन से कटकर महिला ने दो मासूमों के साथ दी जान, पंचायत से निकलकर कर ली आत्महत्या,,,।
एजेंसी डेस्क : (चंदौली,ब्यूरो)। ए.के.केसरी की रिपोर्ट :: एक महिला ने रविवार शाम पड़ाव क्षेत्र के रतनपुर गांव से सटे अवधूत भगवान राम हाल्ट के समीप अपने दो बेटियों और एक बेटे के साथ ट्रेन के सामने कूद गई। घटना में 26 वर्षीय मंजू यादव निवासी परोरवा, चंदौली और दोनों बेटियों छह वर्ष की बेटी आराध्या, चार साल की अमृता की मौके पर ही मौत हो गई।
घरेलू कलह से थी परेशान,,,,,,,
मृतिका का आठ माह का बेटा अंकित यादव ठीक है। मुगलसराय थाना की पुलिस शव को कब्जे मे लेकर जलीलपुर चौकी ले आई। जलीलपुर पुलिस चौकी प्रभारी दिलीप श्रीवास्तव द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। और आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है। मंजू यादव के घर वालों का आरोप है कि घरेलू कलह से परेशान होकर उसने यह कदम उठाया है।
ट्रेन के सामने कूदकर दी जान,,,,,,
मंजू यादव निवासी परोरवा, चंदौली की शादी सात वर्ष पूर्व चितईपुर, वाराणसी निवासी कल्लू यादव के साथ हुई थी। मंजू अपने परिवार में तीन भाई-बहनों में बीच की थी। मायके वालों का आरोप है कि गृह कलह से परेशान होकर रविवार की देर रात्रि क्षेत्र के अवधूत भगवान राम हाल्ट के समीप दोनों बेटियों आराध्या, अमृता और बेटे अंकित के साथ अवधूत भगवान राम हाल्ट के पास ट्रेन के सामने कूद गई।
पुलिस के अनुसार प्रेम प्रसंग का है मामला,,,,,,,
सीओ, मुगलसराय अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का सामने आ रहा है। जांच के बाद ही पता चलेगा कि महिला ने यह भयंकर कदम क्यों उठाया ? उन्होंने बताया कि मंजू देवी ने अपनी भाभी सोनी देवी पत्नी राजेश यादव, निवासी परोरवा को मोबाइल फोन पर मैसेज भेजा था कि मेरी लाश पंडित दीनदयाल पार्क के पास रेलवे लाइन के पास है। आकर ले जाओ।
पुलिस के अनुसार मृतक मंजू देवी का वाराणसी के सीर गोवर्धन निवासी पति के मौसी के लड़के दीपू यादव से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसको लेकर सीर गोवर्धन पुलिस चौकी में मृतिका, उसके परिवार के लोग व ससुराल पक्ष की पंचायत चल रही थी। इस बीच मंजू उठकर चली गई। उसके बाद तीन मासूम बच्चों के साथ वह ट्रेन के आगे कूद गई।