Headlines
Loading...
बड़ी खबर : सुबह की सैर को निकले बुजुर्ग पर पलटा मालवाहक, बुजुर्गों की मौके पर मौत, दूसरी घटना में चौबेपुर क्षेत्र में गंगा किनारे मिली बुजुर्ग की लाश,,,।

बड़ी खबर : सुबह की सैर को निकले बुजुर्ग पर पलटा मालवाहक, बुजुर्गों की मौके पर मौत, दूसरी घटना में चौबेपुर क्षेत्र में गंगा किनारे मिली बुजुर्ग की लाश,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (वाराणसी, ब्यूरो)।आज वाराणसी से दो बड़ी घटना की खबर सामनेआ रही है जिसमें वाराणसी आजमगढ़ मार्ग पर एक बुजुर्ग व्यक्ति की मालवाहक वाहन चढ़ जाने से मौत हो गई और दूसरी घटना में चौबेपुर थाना अंतर्गत गंगा किनारे एक बुजुर्ग व्यक्ति की लाश मिली,,,,,,,।

Published from Blogger Prime Android App

वाराणसी-आजमगढ़ मार्ग पर चोलापुर थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हुआ।एक मालवाहक अनियंत्रित होकर सोलर लाइट के खंभे को तोड़ते हुए पलट गया। चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। बुजुर्ग सुबह की सैर के लिए घर से निकले थे। घटनास्थल पर जुटे ग्रामीणों ने भाग रहे मालवाहक के चालक को दबोच लिया। और जमकर धुनाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। 

Published from Blogger Prime Android App

इधर, इस हादसे की सूचना के बाद बुजुर्ग के परिजनों मेंकोहराम मच गया। चोलापुर थाना क्षेत्र के भोहर निवासी शिवनाथ धरकार (75 वर्ष) प्रतिदिन की भांति सोमवार सुबह घर से टहलने के लिए निकले थे।वाराणसी आजम गढ़ मार्ग पर चमराहा बाजार में सड़क के किनारे चल रहे थे। इस दौरान वाराणसी से आजमगढ़ की तरफ जा रहा तेजरफ्तार मालवाहक अनियंत्रित हो गया। और सड़क के किनारे लगे सोलर लाइट के खंभे को तोड़ते हुए शिवनाथ के ऊपर पलट गया। घटनास्थल पर जुटे ग्रामीणों ने आननफानन शिवनाथ को बाहर निकाला लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी। 

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टमके लिए भिजवाया औरचालक को हिरासत में लेकर मालवाहक को कब्जे में लिया। मृतक के परिजनों नेचोलापुरथाने में चालक के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस मामले मेंआगे कीकार्रवाई में जुटी है। शिवनाथ के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 

वही दूसरी घटना में आज सुबह गंगा घाट किनारे मिला बुजुर्ग का शव,,,,,,,

चौबेपुर थानांतर्गत ग्राम पंचायत सरसौल बलुआ गंगा घाट के किनारे सोमवार को नाविकों ने अज्ञात बुजुर्ग का शव देखकर स्थानीय पुलिस चौकी पर सूचना दी। सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी जाल्हूपुर दिनेश कुमार मौर्य ने शव को कब्जे में लिया। बुजुर्ग की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है।