Headlines
Loading...
बड़ा हादसा टला : मेरठ में अंग्रेजों के जमाने का पुल टूटा, डस्ट से भरा ट्रक नहर में गिरा, चालक ने कूदकर बचाई जान,,,।

बड़ा हादसा टला : मेरठ में अंग्रेजों के जमाने का पुल टूटा, डस्ट से भरा ट्रक नहर में गिरा, चालक ने कूदकर बचाई जान,,,।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क::(गाजियाबाद,ब्यूरो) मेरठ के सरधना में शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा होने से टल गया। यहां सरधना में गंगनहर के पुल पर बना अंग्रेजों के जमाने का पुल अचानक धराशायी हो गया। पुल टूटने के दौरान यहां से डस्ट लेकर गुजर रहा एक ट्रक हादसे की चपेट में आ गया। ट्रक का पीछे का हिस्सा नहर में गिर गया। गनीमत यह रही कि हादसे में चालक सुरक्षित बच गया। बताया गया कि चालक ने समय रहते कूदकर अपनी जान बचाई। वहीं पुल टूटने से मार्ग पर आवागमन प्रभावित हो गया है।

Published from Blogger Prime Android App

जानकारी के अनुसार इस पुल का ब्रिटिश काल में बनवाया गया था। तभी से इस पर आवागमन जारी था। काफी पहले ही इस पुल का समय पूरा हो गया था, ऐसे में पुल कभी भी क्षतिग्रस्त हो सकता था। इसे लेकर क्षेत्रवासी लगातार नए पुल के निर्माण की मां कर रहे थे। लेकिन शनिवार को आखिरकार हादसा हो गया। आगे तस्वीरों में देखें ये हादसा।

Published from Blogger Prime Android App

सरधना में सलावा झाल के पास गंगनहर का पुराना पुल टूटने से बड़ा हादसा टल गया। यहां पुल टूटते ही डस्ट से भरा ट्रक आधा नहर में गिर गया। बिजलीघर के निकट यह हादसा हुआ है। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। हालांकि कई गांवो का आवागमन बंद हो गया है।

Published from Blogger Prime Android App

बता दें कि सलावा गंगनहर का करीब सौ साल पुराने पुल पर ओवरलोड वाहनों का बेखौफ दौड़ना जारी थी। इसी कारण शनिवार को पुल आखिर बीच में से टूट गया। डस्ट से भरा ओवरलोड ट्रक आधा बीच मे लटकता हुआ झूलता रहा। यह दृश्य देखकर हर कोई दंग रह गया। हालांकि यह पुल दर्जनों गांवों को जोड़ता था।

Published from Blogger Prime Android App

ग्रामीणों का कहना है कि यह पुल सौ साल से पुराना अंग्रेजी शासन का बना हुआ है। जर्जर हालत होने के बाद भी विभाग ने कोई गंभीरता नहीं दिखाई। इस लापरवाही के चलते बड़ा हादसा होने से बच गया।

Published from Blogger Prime Android App

इसी पुल के नीचे से सलावा जल विद्दयुत ग्रह के लिए पानी जाता है। वहीं अब सलावा, जमालपुर, कुशावली, ज्वालागढ़, खेड़ा, अक्खेपुर सहित दर्जनों गांवों का आवागमन बाधित हो गया।