Headlines
Loading...
नैनी गुरुद्वारा संगत के प्रधान सेवादार सुरेंद्र सिंह जी हुए  नियुक्त,खालसा का श्रृजन दिवस वैशाखी पर्व पर श्रद्धा एवं सत्कार से मनाया गया,,,।

नैनी गुरुद्वारा संगत के प्रधान सेवादार सुरेंद्र सिंह जी हुए नियुक्त,खालसा का श्रृजन दिवस वैशाखी पर्व पर श्रद्धा एवं सत्कार से मनाया गया,,,।


Published from Blogger Prime Android App

खालसा का सृजना दिवस "बैसाखी"पर्व बड़ी श्रद्धा एवं सत्कार से मनाया गया।

Published from Blogger Prime Android App

नैनी गुरुद्वारा संगत के प्रधान सेवादार सुरेंद्र सिंह नियुक्त हुए।

Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (प्रयागराज,ब्यूरो)।नैनी प्रयागराज /नैनी गुरुद्वारा संगत द्वारा खालसा पंथ का सृजना दिवस "बैसाखी"पर्व पर नैनी गुरुद्वारा में बड़ी श्रद्धा, सत्कार से मनाया गया। 

Published from Blogger Prime Android App

प्रातःकाल से ही संगत गुरुद्वारे में पहुंचकर गुरु के चरणों का आशीर्वाद प्राप्त करते हुए गुरबाणी के अमोलक शब्द-कीर्तन की विभिन्न प्रस्तुतियों से संगत निहाल होती रही उपस्थित संगत ने वाहेगुरू, वाहेगुरू के सामूहिक जाप तथा पारंपरिक जयकारों की गूंजार से वातावरण को गुरु वाणी मय बना दिया। 

Published from Blogger Prime Android App

खालसा पंथ का सृजना दिवस "बैसाखी"पर्व की संगतों को लख-लख बधाइयां देते हुए नवनियुक्त प्रधान सेवादार सुरेंद्र सिंह ने कहा कि आज्ञा भई अकाल की,तभै चलायो पंथ,सभ सिखन को हुकुम है,गुरु मान्यो ग्रन्थ। 

Published from Blogger Prime Android App

संगत के द्वारा वाहेगुरु-वाहेगुरु का सामूहिक उच्चारण करते हुए गुरुवाणी के अनमोल कीर्तन से समूह संगत सराबोर होती रहीl 

Published from Blogger Prime Android App

गुरु मर्यादा,भक्तिभाव,पाठ,शब्द-कीर्तन,गुरु इतिहास के साथ ही गुरु के चरणों में अरदास करते हुए हुकुमनामा के उपरांत गुरु का अटूट लंगर बरता गया।

Published from Blogger Prime Android App

प्रमुख रूप से सेवादार सुरेंद्र सिंह,ज्ञानी जसपाल सिंह,चरनजीत सिंह,देवेंद्र अरोरा,परमिंदर सिंह बंटी, जगजीत सिंह चावला, हरमन जी सिंह, सतनाम सिंह, सरदार पतविंदर सिंह,सहित बड़ी संख्या मे महिलाएं, पुरुष, युवा-युवतियों व बच्चे श्रद्धालु उपस्थित रहे।