यूपी न्यूज
यूपी,बस्ती : अलविदा की नमाज पर कड़ी रहेगी सुरक्षा, भारी पुलिस फोर्स के साथ मजिस्ट्रेट रहेंगे तैनात,,,।
![Published from Blogger Prime Android App](https://firebasestorage.googleapis.com/v0/b/bloggerprime.appspot.com/o/images%2F105144480455404234659%2F2121013_CON_FEATUREScreenshot_20221110_080810_Gallery.jpg?alt=media&token=0170c954-0b07-4c96-be76-09efde84414a)
एजेंसी डेस्क : (गोरखपुर,ब्यूरो)।शुक्रवार को होने वाली अलविदा की नमाज तथा ईद त्योहार को देखते हुए डीएम प्रियंका निरंजन ने संवेदनशील स्थलों पर भारी पुलिस फोर्स के साथ मजिस्ट्रेट की तैनाती की है।
![Published from Blogger Prime Android App](https://firebasestorage.googleapis.com/v0/b/bloggerprime.appspot.com/o/images%2F105144480455404234659%2F2121013_CON_FEATUREScreenshot_20221110_080810_Gallery.jpg?alt=media&token=36dde4d0-5d10-4e0b-b57b-54cfe6a58087)
डीएम प्रियंका निरंजन ने सभी नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों को साफ-सफाई, जलापूर्ति के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि पर्व के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करें।
![Published from Blogger Prime Android App](https://firebasestorage.googleapis.com/v0/b/bloggerprime.appspot.com/o/images%2F105144480455404234659%2F300px-DM_Office_Basti.jpg?alt=media&token=a4aa7563-2820-4ef8-8d1c-f64a43032dc2)