यूपी न्यूज
यूपी,बस्ती : अलविदा की नमाज पर कड़ी रहेगी सुरक्षा, भारी पुलिस फोर्स के साथ मजिस्ट्रेट रहेंगे तैनात,,,।
एजेंसी डेस्क : (गोरखपुर,ब्यूरो)।शुक्रवार को होने वाली अलविदा की नमाज तथा ईद त्योहार को देखते हुए डीएम प्रियंका निरंजन ने संवेदनशील स्थलों पर भारी पुलिस फोर्स के साथ मजिस्ट्रेट की तैनाती की है।
डीएम प्रियंका निरंजन ने सभी नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों को साफ-सफाई, जलापूर्ति के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि पर्व के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करें।
डीएम प्रियंका निरंजन ने बताया कि रमजान का आखिरी जुमा 21 अप्रैल को पड़ रहा है। मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा प्रायः रमजान के आखिरी जुमा की नमाज मस्जिदों में ही पढ़ते रहे हैं।
डीएम ने कहा कि कानून एवं शान्ति व्यवस्था सुनिश्चित करने के दृष्टिगत संवेदनशील स्थलों पर कड़ी दृष्टि रखना आवश्यक है।
बस्ती शहर में ईदगाह गांधीनगर, थाना कोतवाली एवं ईदगाह नरहरिया, थाना पुरानी बस्ती में मुख्य रूप से ईद की नमाज अदा की जाती है।