यूपी न्यूज
वाराणसी : ज्ञानवापी मस्जिद में मुसलमानों के वजू के लिए अलग से वैकल्पिक व्यवस्था होगी,,,।
एजेंसी डेस्क : (वाराणसी,ब्यूरो)।ज्ञानवापी मस्जिद में मुसलमानों के लिए वजू (हाथ पैर,कुहनियों को धोने) की व्यवस्था वाराणसी जिला प्रशासन की ओर से की जायेगी। इसके लिए ज्ञानवापी में अलग से वैकल्पिक व्यवस्था होगी। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर मंगलवार को जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने ज्ञानवापी मस्जिद की प्रबंध कमेटी अंजुमन इंतजा मिया मसाजिद के पदाधिकारियों के साथ बैठक की।
बैठक में तय हुआ कि वजू के लिए अलग से एक टंकी स्थापित की जाएगी। मोबाइल टायलेट के बारे में भी चर्चा हुई।
सुप्रीम कोर्ट ने बीते सोमवार को रमजान माह में मुसलमानों की दिक्कतों को देखते हुए वजू को लेकर वाराणसी जिला प्रशासन को आदेश दिया था कि, अंजुमन इंतजामिया कमेटी के सदस्यों के साथ बैठककर इस मामले मे सर्व मान्य हल निकाले।
जिलाधिकारी ने बैठक के बाद मीडिया कर्मियों को बताया कि सुप्रीमकोर्ट के आदेश पर मस्जिद प्रबंधन के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं के संदर्भ में विस्तार से चर्चा हुई। उनकी समस्याओं का समाधान निकाला जा चुका है।
अंजुमन इंतजामिया कमेटी के सदस्यों की सहमति से वैकल्पिक व्यवस्था कराई जाएगी। मस्जिद प्रबंधन बैठक में हुए फैसले से संतुष्ट है। इसकी रिपोर्ट उच्चतम न्यायालय में पेश कर दी जाएगी।
ज्ञातव्य हो कि ज्ञानवापी में सर्वे के बाद यहां शिवलिंग जैसी आकृति मिली थी। इसके बाद ज्ञानवापी मस्जिद के वजू खाना को सील कर दिया गया था। इसी को देखते हुएअंजुमनइंतजामिया ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर किया था।
याचिका के जरिए मस्जिदप्रबंधन ने कहा कि रमजान माह में वजू खाने को सील करने सेनमाजियों को वजू करने में दिक्कत हो रही है। लिहाजा, वजू की अलग से व्यवस्था करने का आदेश दिया जाए।
इसी याचिका पर सोमवार को हुई सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था, जिलाधिकारी मस्जिद कमेटी के लोगों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं का सर्व मान्य हल निकालें निर्णय से कोर्ट को भी अवगत कराया जाए। सुप्रीम कोर्ट फिर इस मामले में शुक्रवार को सुनवाई करेगी।