Headlines
Loading...
वाराणसी : मानसरोवर घाट पर गंगा पुष्कर कुंभ में गूंजा 'सबका साथ हो गंगा साफ हो', श्रद्धालुओं ने उतारी आरती,,,।

वाराणसी : मानसरोवर घाट पर गंगा पुष्कर कुंभ में गूंजा 'सबका साथ हो गंगा साफ हो', श्रद्धालुओं ने उतारी आरती,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (वाराणसी,ब्यूरो)।वाराणसी में बीते शनिवार से पुष्कर कुंभ की शुरूआत हो गई है। कुंभ में भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।इस दौरान श्रद्धालुओं ने गंगा आरती भी की।

Published from Blogger Prime Android App

उत्तर और दक्षिण की संस्कृति के मिलन के साक्षी उत्तरवाहिनीगंगा के मानसरोवर घाट पर बुधवार को गंगा पुष्कर कुंभ के दौरान 'सबका साथ हो गंगा साफ हो' की गूंज सुनाई पड़ी। तेलुगू भाषी दक्षिण के मेहमानों ने गंगा में पवित्र स्नान के बाद नमामि गंगे और गंगा टास्क फोर्स के जवानों के साथ आरती उतारी। वहीं नमामि गंगे के सदस्यों के साथ दक्षिण भारत के तेलंगाना व आंध्र प्रदेश से गंगा पुष्कर कुंभ के लिए पधारे श्रद्धालुओं ने गंगा किनारे की सफाई में भी हाथ बंटाया। 

मानसरोवर, राजा और नारद घाट के गंगा तट पर इधर-उधर बिखरे कचरे और पॉलिथीन को कूड़ेदान तक पहुंचाने में भी मदद की, वहीं तेलुगु भाषा में लाउडस्पीकर से स्वच्छता बनाए रखने की अपील भी की। इस दौरान सभी ने गंगा की स्वच्छता का संकल्प लिया। 

'सबका साथ हो गंगा साफ हो' का गगनभेदी उद्घोष मानसरोवर घाट पर गूंज उठा, वहीं इस संबंध में नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि 'पतित पावनी गंगा दक्षिण से उत्तर तक और पूर्व से पश्चिम तक भारत की सांस्कृतिक-सभ्यता को जोड़ने की महत्वपूर्ण कड़ी है।

उन्होंने कहा कि 'गंगा स्वच्छता की जिम्मेदारी थोड़ी हमारी थोड़ी तुम्हारी' और 'सबका साथ हो गंगा साफ हो' के संकल्प की पूर्ति के लिए भारतीय जनमानस को अपना योगदान देना होगा।'

इस आयोजन में प्रमुख रूप से नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला, गंगा टास्क फोर्स के सूबेदार शिवेंद्र सिंह और जवान, श्रीनिवास राव, रामनिवास शर्मा, नामदेव गुप्ता, राजशेखर द्रविड़, संतोष केसरी, लक्ष्मी रेड्डी, पार्वती देशमुख व सैकड़ों की संख्या में दक्षिण भारत से पधारे श्रद्धालु गण उपस्थित रहे।