Headlines
Loading...
चंदौली, मुगलसराय :: पूर्व विधायक साधना सिंह के बेटे अमन सिंह बने जेल अधीक्षक, सिंगापुर में नौकरी करने के बाद की तैयारी,,,।

चंदौली, मुगलसराय :: पूर्व विधायक साधना सिंह के बेटे अमन सिंह बने जेल अधीक्षक, सिंगापुर में नौकरी करने के बाद की तैयारी,,,।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : :::चंदौली,रिपोर्ट:::(एस.के.गुप्ता)। मुगलसराय से भाजपा की पूर्व विधायक साधना सिंह के बड़े बेटे अमन सिंह ने यूपी पीसीएस की परीक्षा पास की है। अमन ने सिंगापुर में डेढ़ साल नौकरी करने के बाद सिविल सर्विसेज में जाने का निर्णय लिया। 

Published from Blogger Prime Android App

चंदौली : मुगलसराय से भाजपा की पूर्व विधायक साधना सिंह के बड़े बेटेअमनसिंह नेयूपीपीसीएस की परीक्षा में सफलता हासिल की है। परीक्षा पास करने के बाद अमनसिंह को कारागारअधीक्षक के पद पर तैनाती मिली है। वहीं, पूर्व विधायक साधना सिंह ने इस उपलब्धि के लिए बेटे की कड़ी मेहनत व लोगों के स्नेह और आशीर्वाद का फल बताया है।

अमन सिंह ने आईसीएसई बोर्ड से हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा पास करने के बाद कंप्यूटर साइंस से बीटेक किया। इसके बाद सिंगापुर में नौकरी करने चले गए नौकरी के दौरान उनके मन में देश सेवा का भाव उत्पन्न हुआ और डेढ़ साल नौकरी करने के बाद सिविल सर्विसेज में जाने का निर्णय लिया।

अमन ने स्वयं के अध्ययन से अपने दूसरे प्रयास में परीक्षा पास कर ली। वह पहले प्रयास में प्री निकालने के बाद मेंस की परीक्षा से वंचित रह गए थे. इसके बाद दूसरे प्रयास में सफलता हासिल की। उनके चयनित होने पर घर परिवार के साथ चंदौली वासियों में खुशी का माहौल देखने को मिला। लोग लगातार अमन की माता व पूर्व विधायक साधना सिंह के घर पर बधाई देने के लिए पहुंच रहे हैं।

पूर्व विधायक साधना सिंह ने बेटे के चयन पर अपनी खुशी जाहिर की है। बेटे के कामयाबी से गदगद साधना सिंह ने कहा कि अमन ने अपनी मेहनत व लोगों की आशीष से यह मुकाम पाया है। सरकारी सेवा में जाकर वह अपने देश प्रदेश और जिले का नाम रोशन करने के साथ-साथ लोगों के प्यार औरस्नेहआशीर्वाद के साथ हमारे मिशन को आगे बढ़ाएगा।