Headlines
Loading...
यूपी:: अतिक के हत्यारों का आज हो रहा नारको टेस्ट, ड्रोन से हो रही मोस्ट वांटेड शाइस्ता की तलाश, इस जिले में गर्मी से स्कूल बंद,जाने और पढ़े,प्रमुख,खबरे,,,।

यूपी:: अतिक के हत्यारों का आज हो रहा नारको टेस्ट, ड्रोन से हो रही मोस्ट वांटेड शाइस्ता की तलाश, इस जिले में गर्मी से स्कूल बंद,जाने और पढ़े,प्रमुख,खबरे,,,।


Published from Blogger Prime Android App

माफिया डॉन अतीक अहमद और अशरफ के हत्यारों का होगा आज नारको टेस्ट, मोस्ट वांटेड अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन की खोज में लगी पुलिस को अभी भी उसके कोई सुराग नहीं मिले हैं। शाइस्ता को ड्रोन की मदद से ढूंढा जा रहा है।

Published from Blogger Prime Android App

1- मोस्ट वांटेड शाइस्ता आखिर कहां है? ड्रोन से तलाश, ताबड़तोड़ छापेमारी,,,,,,,

मोस्ट वांटेड अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन आखिर कहां है? पुलिस की दर्जन भर टीमें, एसटीएफ के स्पेशलिस्ट अब तक इनामी शाइस्ता परवीन को तलाश नहीं सके। हर रोज पुलिस को शाइस्ता के बारे में नए सुराग मिलते हैं, लेकिन उसे पकड़ना तो दूर असल ठौर ठिकाने तक पुलिस नहीं पहुंच पाती।

2- ताजमहल पर हरे कीड़ों का हमला, संगमरमरी पत्थर हरे हुए, जालियों समेत इन जगहों पर भी कीड़ों का कब्जा,,,,,,,

यमुना में प्रदूषण बढ़ने और पानी कम होने से गोल्डी कायरोनोमस कीड़े पनपने लगे हैं। इन कीड़ों ने ताजमहल पर हमला कर उसके पत्थरों को बदरंग कर दिया है। स्मारक के संगरमरमरी पत्थरों का रंग हल्का हरा और काला होता जा रहा है। यमुना किनारे के आर्च, मुख्य गुंबद की जालियों पर लगे कीड़ों के निशानों से बदरंग हो रहे पत्थरों की तस्वीरें सैलानी अपने कैमरे में कैद करके ले जा रहे हैं। 

3- यूपी के इस जिले में 21 अप्रैल तक स्कूल बंद, गर्मी के कारण कई जिलों में बदला समय,,,,,,,

यूपी में भीषण गर्मी और लू के कारण बच्चों को हो रही परेशानी को देखते हुए स्कूलों की बंदी का भी ऐलान होने लगा है। पूर्वी यूपी के गाजीपुर में कक्षा एक से आठ तक के स्कूलों को 21 अप्रैल तक बंद कर दिया गया है। कई जिलों में स्कूलों का टाइम बदल दिया गया है। कहीं 11.30 तो कहीं 12.30 से पहले स्कूलों की छुट्टी करने का आदेश दिया गया है। वाराणसी, प्रयागराज, हरदोई के बाद गोरखपुर और सिद्धार्थनगर में भी स्कूलों का टाइम बदल दिया गया है। 

4- अतीक अहमद हो या मुख्तार अंसारी, माफिया को पकड़ना आसान, उनकी पत्नियों को नहीं,,

माफिया अतीक अहमद रहा हो या मुख्तार अंसारी। इनके गुनाह में इनकी बीवियां भी राजदार और काफी हद तक भागीदार रही हैं। मुख्तार अंसारी हो या अतीक अहमद। दोनों की कहानी एक तरह की रही। इनकी पत्नियों को पुलिस नहीं पकड़ सकी। पुलिस की बात छोड़िए ईडी भी एक माफिया की पत्नी को नहीं पकड़ सकी। तीसरे माफिया अशरफ की बात करें तो उसकी पत्नी भी पुलिस की पकड़ से दूर है। 

5. माफिया डॉन अतीक और अशरफ की हत्यारों की होगी नारको टेस्ट,,,,,,,

प्रयागराज प्रशासन के अनुसार अतीक और अशरफ के हत्यारों की नार्को टेस्ट जांच होगी जिससे यह पता चलेगा की अतीक और अशरफ के हत्याकांड का प्रमुख मास्टरमाइंड कौन है ? और यह हत्या क्यों की गई है। आखिर इस हत्याकांड का असली मकसद क्या है यह तीनों हत्यारे झूठ बोल रहे हैं या सच बोल रहे हैं इसका फैसला थोड़ी देर में हो जाएगा।

6- अयोध्या में श्रीरामजन्मभूमि पर स्थित मंदिर ही था विष्णु हरि मंदिर, तोड़ने को सदियों तक चला विवाद,,,,,,,

वैष्णव नगरी, अयोध्या में मंदिरों की शृंखला के मध्य सप्त हरियों का भी स्थान है जिनमें विष्णुहरि, चक्रहरि, चन्द्रहरि, धर्महरि, गुप्त हरि, बिल्वहरि व पुण्यहरि शामिल हैं। दावा है कि 11 वीं सदी में निर्मित विष्णुहरि मंदिर रामजन्मभूमि पर स्थित था। इसी मंदिर को तोड़े जाने को लेकर सदियों तक विवाद चला। फिलहाल सुप्रीम कोर्ट ने इस विवाद का पटाक्षेप कर दिया है।

7- अतीक गैंग को एक और झटका, करीबी बिल्डर मो. मुस्लिम को भी पुलिस ने उठाया, दर्ज हैं डेढ़ दर्जन मुकदमे,,,,,,,

असद और मो. मुस्लिम के बीच बातचीत का ऑडियो वायरल होने के बाद अब पुलिस ने अतीक गैंग से जुड़े बिल्डर मो. मुस्लिम को पकड़ लिया है। किसी गोपनीय जगह पर पूछताछ की जा रही है। मो. मुस्लिम के खिलाफ भी डेढ़ दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस इस बात की छानबीन कर रही है कि कहीं अतीक गैंग से दूरी बनाने के लिए उसने कोई चाल तो नहीं चली है।

8- अतीक अहमद हत्याकांड: लवलेश ने व्हाट्सएप पर बना रखा था हुड़दंगियों का ग्रुप, एक मैसेज के बाद करते ऐसा,,,,,,,

माफिया अतीक-अशरफ हत्याकांड में नामजद लवलेश तिवारी ने व्हाट्सएप पर हुड़दंगियों का ग्रुप बना रखा था। उसमें उन्हीं को जोड़ा था,जो कि उसके एक मैसेज पर एकजुट हो जाते थे। जैसा लवलेश कहता था उस काम को अनजाम देने के बाद सभी मोबाइल बंद कर लेते। इसका खुलासा उससे दूरी बना चुके एक दोस्त ने किया। हाई-प्रोफाइल केस में नाम सामाने आने के बाद से दोस्तों ने किनारा करना शुरू कर दिया है।

9- जिगाना पिस्टल कहां से आई, किसने दिलाई? अतीक-अशरफ हमलावरों से एसआईटी के 100 सवाल,,,,,,,

माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के तीनों आरोपियों अरुण मौर्य, सनी सिंह और लवलेश तिवारी को पुलिस कस्टडी में लेकर एसआईटी ने बुधवार दोपहर दोबजे से,पूछताछ शुरू कर दी। पुलिस लाइन में आठ घंटे तक चली पूछताछ में तीनों से अलग-अलग लगभग 100-100 सवाल पूछे गए। पहले दिन की पूछताछ में एसआईटी (विशेष जांच दल) की कोशिश तीन हत्यारोपियों से यह जानने की रही कि हत्या में इस्तेमाल की गई विदेशी पिस्टल जिगाना और गिरसान आखिर कहां से आई।

10- बुलडोजर कार्रवाई: अतीक के करीबी बिल्डर की अवैध इमारतें तलाश रहा एलडीए,,,,,,,

अतीक अहमद के परिचित बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम की शहर में बनी अवैध इमारतों की खोजबीन शुरु हो गई है। लखनऊ विकास प्राधिकरण के इंजीनियरों की टीम बुधवार को पूरे दिन बिल्डर की अवैध इमारतों की खोजबीन करने में जुटी रही। शाम तक पांच बिल्डिंग का विवरण तलाश लिया गया। यह इमारतें पूरी तरह से अवैध बनाई गई हैं। एकल आवासीय का नक्शा पास कराकर बिल्डर ने बड़े-बड़े फ्लैट बनाए हैं।