Headlines
Loading...
गुंडागर्दी: बर्गर के ऑर्डर में देरी पर पूर्व सांसद के बेटे ने तानी रिवॉल्वर, सहमे लोग, CCTV से सामने आएगा सच,,,।

गुंडागर्दी: बर्गर के ऑर्डर में देरी पर पूर्व सांसद के बेटे ने तानी रिवॉल्वर, सहमे लोग, CCTV से सामने आएगा सच,,,।


Published from Blogger Prime Android App

मेंरठ में बर्गर के ऑर्डर में देरी होने पर पूर्व सांसद शाहिद अखलाक के बेटे शोएब ने बिगीज रेस्टोरेंट के मैनेजर पर रिवॉल्वर तान दी। रिवॉल्वर देख पूरे रेस्टोरेंट में हड़कंप मच गया।कर्मचारियों की सूचना पर सिविल लाइन पुलिस शोएब को पकड़कर अपने साथ ले गई। घंटों तक मामले को छिपाया जाता रहा। मीडिया ने जानकारी ली तो पुलिस ने ऐसी घटना की जानकारी से ही इंकार कर दिया। मामला एसएसपी के संज्ञान में आने के बाद पुलिस दोनों को लेकर थाने पहुंची। पूछताछ के बाद बताया कि रिवॉल्वर डमी है। शोएब का शांति भंग में चालान कर दिया गया, जहां उसे मजिस्ट्रेट ने जमानत दे दी। 

Published from Blogger Prime Android App

कोतवाली के गुदड़ी बाजार निवासी बसपा के पूर्व सांसद हाजी शाहिद अखलाक का बेटा शोएब वेस्टर्न कचहरी रोड स्थित बिगीज रेस्टोरेंट में बर्गर लेने के लिए गया था।पुलिस के मुताबिक बर्गर के ऑर्डर में देरी होने पर शोएब की मैनेजर से कहासुनी हो गई, जिसके बाद उसने रिवॉल्वर निकाल ली। रिवॉल्वर देख पूरे रेस्टारेंट में हर कोई सहम गया। 

मैनेजर ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। फैंटम पर तैनात दो सिपाही रेस्टोरेंट पहुंचे और शोएब को पकड़कर ले गए। डेढ़ बजे से साढ़े चार बजे तक शोएब को थाने नहीं ले जाया गया। 

वहीं, मीडिया ने इंसपेक्टर सिविल लाइन से मामले की जानकारी ली तो उन्होंने ऐसी किसी घटना होने से ही इंकार कर दिया। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण को मामले कीजानकारी हुई तो साढ़े चार बजे के बाद पुलिस काले रंग की थार गाड़ी के साथ शोएब को लेकर सिविल लाइन थाने पहुंची। शोएब के साथ उसका भाई साकिब भी था। पूछताछ के बाद इंस्पेक्टर सिविल लाइन ने बताया कि रिवॉल्वर डमी है। उसे जब्त करके शोएब का शांति भंग में चालान कर दिया गया है।

इस मामले में रेस्टोरेंट के स्टाफ ने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया। उनका कहना था कि पुलिस जिसे डमी रिवॉल्वर बता रही है, उनको क्या पता था कि वह नकली है, वे तो सब असली ही समझे।

रेस्टोरेंट की सीसीटीवी फुटेज से आएगी असलियत सामने,,,,,,,

पूरा प्रकरण पूर्व सांसद के बेटे से जुड़ा होने के बावजूद भी पुलिस ने रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी की फुटेज देखने की जरूरत नहीं समझी। रेस्टोरेंट में क्या हुआ था, क्या घटनाक्रम था, ये सब नहीं देखा गया। ऐसे में सीसीटीवी फुटेज चेक करने के बाद ही असलियत सामने आएगी। 

दूसरा बड़ा सवाल ये उठ रहा है कि पुलिस का कहना है कि शोएब ने ये रिवॉल्वर,बृहस्पतिवार को ही खरीदी है। पुलिस ने ये जांच पड़ताल क्यों नहीं की कि रिवॉल्वर किस दुकान से कितने बजे खरीदी गई है। कहीं ऐसा तो नहीं कि घटनाक्रम के बाद डमी रिवॉल्वर खरीदी गई हो। 

ऐसे में सीसीटीवी की जांच से ही ये स्पष्ट होगा कि पुलिसकर्मियों ने जो रिवॉल्वर रेस्टोरेंट में शोएब से बरामद की, वह यह डमी रिवॉल्वर है या दूसरी रिवॉल्वर है।

दूसरा कौन था साथ,,,,,,,

शोएब के साथ रेस्टोरेंट में दूसरा भी युवक था, वो युवक कौन था, इसकी जानकारी भी सीसीटीवी फुटेज से ही हो पाएगी।

40 हजार रुपये है रिवॉल्वर की कीमत,,,,,,,

Published from Blogger Prime Android App

जो रिवॉल्वर पुलिस ने बरामद दिखाई है वह गेमो पीआर-725 है। इस खिलौना रिवॉल्वर की कीमत 40 हजार के करीब है। इसमें आठ शॉट लगते हैं। ये देखने में हुबहू असली रिवॉल्वर लगती है।सिविल लाइन पुलिस को पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं। कोई भी लापर वाही बर्दाश्त नहीं की जाएगा। आरोपी का 151 में चालान किया गया है। - रोहित सिंह सजवाण, एसएसपी