Headlines
Loading...
यूपी,राजनीति : 'जाति-मजहब के मकड़जाल में फंसा था प्रदेश लेकिन...', पीएम मोदी का नाम लेकर CM योगी का बड़ा दावा,,,।

यूपी,राजनीति : 'जाति-मजहब के मकड़जाल में फंसा था प्रदेश लेकिन...', पीएम मोदी का नाम लेकर CM योगी का बड़ा दावा,,,।




एजेंसी डेस्क : (वाराणसी,ब्यूरो)।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आजमगढ़ में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने विकास और समृद्धि को स्थापित कर देश को आगे बढ़ाने का काम किया है। पहले प्रदेश जाति और मजहब के मकड़जाल में फंसा था। 2017 से पहले आजमगढ़ को पहचान का संकट था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजमगढ़ से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का शिलान्यास किया था। 


इसके बाद गृह मंत्री अमित शाह ने यहां पर आकर विश्वविद्यालय का शिलान्यास किया और अब हरिहरपुर से तमाम कलाकारों ने निकल कर विश्व के मंच पर अपनी कला का प्रदर्शन किया। आज यहीं हरिहरपुर में संगीत महाविद्यालय का शिलान्यास करने खुद गृह मंत्री आए हैं।

सीएम योगी ने आगे कहा कि, देश में करोड़ों लोगों को फ्री में राशन और वैक्सीन दी गई। वहीं पड़ोसी देश पाकिस्तान में जिसकी जनसंख्या 22 करोड़ है वहां पर लोगों को रोटी के लाले पड़े हैं। यह मजबूत नेतृत्व से होता है। पीएम.मोदी जी ने "एक भारत श्रेष्ठ भारत" के सपने को साकार किया है। 

कश्मीर से 370 धारा हटाई और पूर्वोत्तर राज्यों को देश के विकास की मुख्यधारा से जोड़ा है। पूर्वोत्तर के कई राज्यों में बीजेपी की या तो समर्थन से सरकार है।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने क्या कहा ?

वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर हमला करते हुए कहा कि, जब वह सांसद थे तो कोरोना काल में एक बार भी आजमगढ़ नहीं आए। उत्तर प्रदेश को दंगा मुक्त बनाने वाली पार्टी भारतीय जनता पार्टी बनी है। 

सपा, बसपा और कांग्रेस देश और प्रदेश का विकास नहीं कर सकते। दिनेश लाल को जिता कर आजमगढ़ में क्रांति का सृजन किया है। मैं इसलिए आया हूं कि 2024 में उत्तर प्रदेश की जनता एक बार फिर पीएम मोदी पर भरोसा करें और उनको प्रचंड बहुमत से जिता कर एकबार फिर से देश का प्रधानमंत्री बनाए। वहीं उन्होंने सबको भारतीय जनता पार्टी को जिताने के लिए संकल्प भी दिलाया।