यूपी न्यूज
यूपी, लखनऊ::कोविड के बढ़ते मामलों के बीच CM योगी ने अधिकारियों संग की आज अहम बैठक, तैयारियों को लेकर की समीक्षा,,,।
एजेंसी डेस्क : (लखनऊ,ब्यूरो)।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कोविड-19मामलोंकी संख्या में वृद्धि पर अधिकारियों के साथ बैठक की। लखनऊ में हुई बैठक में उन्होंने तैयारियों को लेकर चर्चा की। बता दें कि कोरोना के खिलाफ तैयारियों को लेकर मंगलवार को प्रदेशभर में मॉकड्रिल किया गया था। ज्यादातर अस्तपाल महामारी के हालातों के लिए तैयार नजर आए वहीं कुछ अस्पतालों में बुनियादी सुविधाओं का भी अभाव देखने को मिला।
उत्तर प्रदेश में क्या है कोरोना की स्थिति,,,,,,,
प्रदेश में कोरोना से संक्रमित402 नए रोगी मिले हैं। सबसे ज्यादा 83 नए रोगी लखनऊ में मिले हैं। वहीं गौतमबुद्ध नगर में 70, गाजियाबाद में 62, आगरा में 18, गोरखपुर में 16, मुरादाबाद में14, प्रयागराज में 13, झांसी में 10, मेरठ में नौऔर गोंडा व वाराणसी में आठ-आठ नए मरीज मिले हैं। वहीं बीते 24 घंटे में 185 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
तेजी से ठीक हो रहे हैं मरीज,,,,,,,
नए मिलरहे मरीजों के साथ-साथ तेजी से रोगी ठीक भी हो रहे हैं। अब रिकवरी रेट 98 प्रतिशत से अधिक है। सक्रिय केस बढ़कर अब1,498 हो गए हैं।सबसेज्यादा 338 सक्रिय केस लखनऊ में हैं। वहीं दूसरे नंबर पर318गौतमबुद्ध नगर में, तीसरे नंबर पर 209 गाजियाबाद में, चौथे नंबर पर 46 वाराणसी में और पांचवें नंबर पर 36 रोगी आगरा में हैं।