इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 24 वां मैच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स ने कप्तान फॉफ डू प्लेसिस की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर को 8 रन से शिकस्त दे दी। दोनों टीमों के बीच खेला यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा।
डेवोन कॉनवे ने ताबड़तोड़ बल्ले बाजी करते हुए 6 चौके और 6 छक्के की मदद से 83 रन बनाए। शिवम दुबे ने 27 गेंद में 2 चौके और 5 छक्कों की मदद से 52 रनों की तूफानी पारी खेली। डेवोन कॉनवे और शिवम दुबे की जुझारू पारी ने सीएसके को जीत दिलाने में मदद की।
अजिंक्य रहाणे ने 20 गेंद 37 और बाकी बल्लेबाजों ने 20 के आकड़े के अंदर ही रन स्कोर किए। सीएसके की इस लीग में यह तीसरी जीत है। इसके साथ ही सीएसके पॉइंट टेबल में तीसरे नंबर पहुंच गई। वहीं, आरसीबी की यह तीसरी हार है।
इसके चलते आरसीबी टीम अंक तालिका में 7वें स्थान पर है। आरसीबी के कप्तान फॉफ डू ने 33 गेंद में 62 रन और ग्लेन मैक्सवेल ने 36 गेंद में 76 रन की पारी खेली। इसके अलावा दिनेश कार्तिक ने 14 गेंद में 28 रन बनाए।
आज के मैच में सबसे ज्यादा विकेट सीएसके के गेंदबाज तुषार देशपांडे ने 3 विकेट और मथीसा पथिराना ने 2 विकेट झटके।
सीएसके ने पहले बैटिंग करते हुए 20ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 226रन का स्कोर खड़ा,किया अपने टारगेट का पीछा करते हुए आरसीबी 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 218 रन पर ही सिमट गई। और यह मैच 8 रन से हार गई।
सीएसके की टीम,,,,,,,,,,,
डेवन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जाडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), शिवम दूबे, मोईन अली, मथिसा पथिराना, तुषार देशपांडे, महीश थीक्षणा, आकाश सिंह।
इंपैक्ट प्लेयरः आकाश सिंह, ड्वेन प्रिटोरियस, शुभ्रांशु सेनापति, शेख़ रशीद, राजवर्धन हंगारगेकर।
आरसीबी की टीम,,,,,,,,,,,
फाफ डुप्लेसी (कप्तान), विराट कोहली, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, वेन पर्नेल, वनिंदु हसरंगा, मोहम्मद सिराज, विजयकुमार वयस्क।
इम्पैक्ट प्लेयरः सुयश प्रभुदेसाई, कर्ण शर्मा, डेविड विली, आकाशदीप, अनुज रावत।