::::::::::: खेल न्यूज डेस्क :::::::::::
IPL CSK vs SRH 2023 Live Score Updates: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) का 29वां मैच शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया।इस मैच में चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इसके बाद पहले खेलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 134 रन बनाए।
सीएसके टीम को जीत के लिए 135 रन का टारगेट मिला था, लेकिन इस टीम ने 18.4 ओवर में तीन विकेट पर 138 रन बनाकर मैच को 7 विकेट से जीत लिया। इस टीम के ओपनर बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने बेहतरीन पारी खेली और नाबाद 77 रन बनाए।
इस जीत के बाद सीएसके टीम के 8 अंक हो गए हैं, और ये टीम अंकतालिका में तीसरे नंबर पर ही है, जबकि हैदराबाद की टीम के अभी 4 अंक हैं, और ये टीम नौवें स्थान पर है। सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 134 रन ही बना सकी।
इसके जवाब में चेन्नई सुपरकिंग्स ने डेवोन कॉनवे के अर्धशतक की बदौलत 7 गेंद शेष रहते ये मैच जीता। चेन्नई के लिए सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे सर्वाधिक 77 रन बनाकर नाबाद रहे।
सनराइजर्स हैदराबाद द्वारा मिले 135 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने शानदार शुरुआत की। ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे ने पावरप्ले में ही 60 रन ठोक दिए। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 66 गेंद में 87 रन की साझे दारी हुई।
ऋतुराज गायकवाड़ 30 गेंद में 35 रन बनाकर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हुए।अजिंक्य रहाणे ने 9 रन का योगदान दिया। अंबाती 9 रन बनाकर आउट हुए।इसके बाद अली और कॉनवे ने 16 रन की साझेदारी करके टीम को जीत दिलाई। डेवोन कॉनवे 57 गेंद में 77 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अपनी पारी में 12 चौके और एक छक्का लगाया।
इससे पहले सनराइजर्सहैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 134 रन बनाए। हैदराबाद के लिए अभिषेकशर्मानेसर्वाधिक 34 रन बनाए। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए रविंद्र जडेजा ने 3,महीश, आकाश और पथिराना ने 1-1 विकेट लिए।
पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत अच्छी रही। शुरुआती 4 ओवर में टीम ने 34 रन बना लिए थे। लेकिन 5वें ओवर में हैरी ब्रूक 18 रन बनाकर आउट हुए। अभिषेक 26 गेंद में 34 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद हैदराबाद ने लगातार अंतराल पर विकेट गिराए।
राहुल त्रिपाठी 21, कप्तान एडन मार्करम 12 रन का योगदान दिया। हेनरिक क्लासेन 17 रन बनाकर आउट हुए। मयंक अग्रवाल सिर्फ दो रन ही बना सके। वॉशिंगटन सुंदर ने 9 रन बनाए। मार्को यानसेन 17 रन बनाकर नाबाद रहे।
दोनो टीमों के प्लेयर इस प्रकार से रहे ,,,,,,,
सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम (सी), हेनरिक क्लासेन (डब्ल्यू), अभिषेक शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, मार्को जानसन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, उमरान मलिक।
चेन्नई सुपर किंग्स(प्लेइंगइलेवन): ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, शिवम दूबे, अंबाती रायडू, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), महेश थीक्षणा, तुषार देशपांडे, मथीशा पथिराना।
7:02 PM CSK vs SRH IPL 2023 चेन्नई सुपर किंग्स ने जीता टॉस,,,,,,,।
चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। ,,,,,,,।