जी-20 सम्मेलन न्यूज़
वाराणसी G20 सम्मेलन : चंद रोज बाद आएंगे मेहमान, लेकिन इसके पहले वाराणसी का हो गया कायाकल्प,,,।
एजेंसी डेस्क : (वाराणसी,ब्यूरो)।जी-20 बैठक को लेकर चल रही तैयारी ने वाराणसी की तस्वीर बदलकर रख दी है। बाबतपुर एयरपोर्ट से लेकर गंगा घाट व सारनाथ तक रपटीली सड़कों ने सफर का मजा दोगुना कर दिया है। वीआईपी मार्ग पर जगह - जगह अवैध कब्जे हटा दिए गए हैं। सड़क किनारे हरियाली कर दी गई है। ठेले - खोमचे वालों को व्यवस्थित कर दिया गया है। अवैध वाहन स्टैंड को खत्म कर दिया गया है।
इसके चलते अब मुख्य मार्गों पर जाम नहीं लग रहा है। जयपुर की तर्जपर नदेसर से लेकरदशाश्वमेध तक सड़क किनारे मौजूदबिल्डिंग एक कलर में दिख रही है। शहर में सड़क किनारे फुटपाथ पर जगह - जगह बड़े - बड़े गमले रख दिए गए हैं। जिससे सुंदरता में चार - चांद लग गया है। यह सारी व्यवस्थाएं जी -20 को लेकर अस्थायी नहीं, बल्कि लंबे समय तक बरकरार रहेंगी।
जी-20 को लेकर सड़कें तैयार,,,,,,
जी-20 की बैठक 17 अप्रैल से शुरू होगी। बैठक में शिकरत के लिए मेहमान के आने का सिल सिला शुरू हो गया है। मेहमानों को गुडलक कराने के लिए शहर की प्रमुख सड़कों पर नई कंक्रीट व तारकोल डालकर नया कर दिया गया है। बाबतपुर एयरपोर्ट से लेकर शहर के प्रमुख मार्गों पर गंगा घाट, बरेका, काशी विश्वनाथ मंदिर, सारनाथ तक करीब 60 करोड़ रुपये से सभी सड़कें नई कर दी गई हैं, जिसकी क्लाविटी बहुत अच्छी है। सम्मेलन के बाद भी यह सड़कें सुरक्षित रहेगी।
शहर में जगह-जगह हरियाली की बहार,,,,,,,
जी-20 को लेकर सड़क ही नहीं, बल्कि पूरे शहर को हरा-भरा कर दिया गया है। बाबतपुर एयरपोर्ट से शहर में एंट्री लेते ही हरियाली का अहसास होगा। चौराहों पर पेड़-पौधे से जी-20 का लोगो समेत तरह-तरह आकर्षक डिजाइन तैयार कर सजाया गया है, जो सेल्फी प्वाइंट बन गए हैं। सड़क किनारे आर्टिशियल घास भी उगा दिए गए हैं। साथ ही सड़क किनारे बड़े-बड़े गमले भी लगा दिए गए हैं, जो विदेशी शहर की फीलिंग करा रहा है।
अब चौराहों पर नहीं लगता जाम
शहर की अधिकतर सड़कों को चौड़ा कर दिया गया है। सड़कों को पूरी तरह नीट व क्लीन कर दिया गया है। सड़क किनारे लगने वाले ठेले-खोमचे वालों को अन्य जगह शिफ्ट कर दिया गया है। इसके चलते अब चौड़ी के साथ साफ दिख रही है। इससे सबसे बड़ी राहत जाम से मिलेगी। सड़कों पर अवैध कब्जे और बेतरतीब वाहनों के नहीं खड़े होने से जाम नहीं लग रहा है, जो लंबे समय के लिए हो गया है।
जयपुर की तरह दिख रहा बनारस,,,,,,,
जयपुर को पिंक सिटी के नाम से जाना जाता है वहां कीअधिकतर बिल्डिंग एक कलर में दिखती है। इसी तर्ज पर बनारस में काम किया गया है। होटल ताज से लेकर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर व दशाश्वमेध गंगा घाट तकसड़क किनारे मौजूद बिल्डिंगों को क्रीम व ग्रीन कलर में कर दिया गया है, जो देखने में काफी आकर्षक लग रहे हैं।
रोशनी से जगमग हुआ शहर,,,,,,,
दीपावली के मौके पर बनारस को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया जाता है, लेकिन अब जी-20 बैठक को लेकर पूरे शहर को फसाड लाइट से रोशन कर दिया गया है। बाबतपुर, अतुलानंद चौराहा, कचहरी सर्किट हाउस, तेलियाबाग, मलदहिया, रुद्राक्ष सेंटर, तिलक रविंद्रपुरी, विजया पिपलानी, कटरा, मैदागिन, आशापुर चौराहा, तिराहे से सारनाथ तक सड़कों की डिवाडर पर लगे पोल को रंग-बिरंगी झालरों से सजाया गया है, जिसकी रोशनी अनायास ही मनमोह रही है।