Headlines
Loading...
GT vs KKR: रिंकू सिंह ने लगातार 5 छक्कों से जीताया मैच, राशिद खान की हैट्रिक भी नहीं आई गुजरात के काम,,,।

GT vs KKR: रिंकू सिंह ने लगातार 5 छक्कों से जीताया मैच, राशिद खान की हैट्रिक भी नहीं आई गुजरात के काम,,,।



Published from Blogger Prime Android App

:::::::::::एजेंसी खेल डेस्क:::::::::::  अहमदाबाद :: आईपीएल 2023 का सबसे सनसनीखेज मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने गुजरात टाइंटस को 3 विकेट से हरा दिया। एक ऐसा मैच जहां इस सीजन की पहली हैट्रिक भी जीत दिलाने में नाकाम रही क्योंकि आखिरी ओवर में एक बल्लेबाज ने लगातार 5 छक्कों के साथ मैच खत्म कर दिया।वेंकटेश अय्यर, विजय शंकर, राशिद खान जैसों के जबरदस्त प्रदर्शन ने पहले ही इस मैच को चमका दिया था लेकिन रिंकू सिंह ने आखिरी 5 गेंदों में 5 छक्के ठोककर सबकी चमक फीकी की और अपना नाम हमेशा के लिए अमर कर दिया। गुजरात टाइटंस इस मैच में अपने स्टार कप्तान हार्दिक पंड्या के बिना उतर रही थी। ऐसे में राशिद खान ने कमान संभाली। हार्दिक बीमार थे इस लिए उन्हें इस मैच में नहीं उतारा गया।

Published from Blogger Prime Android App

राशिद खान ने इससे पहले पिछले साल भी एक मैच में कप्तानी की थी और गुजरात ने वो मैच जीता था। इस बार भी वो ऐसा करने के करीब थे, लेकिन रिंकू सिंह के इरादे कुछ और थे और वो आखिरी ओवर में दिख गए। 

"Because he's the Knight #KKR deserves and the one they need right now" - Rinku Singh #GTvKKR #TATAIPL #IPLonJioCinema | @KKRiders pic.twitter.com/b1QrN3fLjX - JioCinema (@JioCinema) April 9, 2023 Rashid Khan Hat-trick: 

राशिद खान बने IPL 2023 के पहले हैट्रिक स्टार,,,,,,, 

KKR के खिलाफ किया कमाल वेंकटेश अय्यर (83 रन, 40 गेंद) की विस्फोटक पारी ने कोलकाता को जीत की राह पर पहुंचाया था लेकिन 17वें ओवर में राशिद खान ने वो किया, जिसके लिए खासे मशहूर हैं। 

राशिद ने मैच को पलटा ,,,,,,,

अपने पहले तीन ओवरों में राशिद खान को खूब मार पड़ी थी लेकिन अपने आखिरी ओवर में राशिद ने कहर बरपा दिया।उन्होंने ओवर की पहली तीन गेंदों पर आंद्रे रसेल, सुनील नरेन और शार्दुल ठाकुर को आउट कर IPL 2023 की पहली हैट्रिक ले ली।

Andre Russell ✅ Sunil Narine ✅ Shardul Thakur ✅ We have our first hat-trick of the #TATAIPL 2023 & it's that man - @rashidkhan_19! Follow the match ▶️ https://t.co/G8bESXjTyh#TATAIPL | #GTvKKR | @gujarat_titans pic.twitter.com/fJTg0yuVwu - IndianPremierLeague (@IPL) April 9, 2023 

16 ओवर में 4 विकेट खोकर 155 रन तक पहुंच चुकी केकेआर का स्कोर 17वें ओवर में 7 विकेट पर 162 हो गया।

हार तय लग रही थी। आखिरी ओवर में उसे 29 रन चाहिए थे। बाएं हाथ के पेसर यश दयाल अटैक पर आए, जिनके लिए ये मैच पहले ही बेहद खराब रहा था। उनकी पहली गेंद पर उमेश यादव ने 1 रन लिया।और स्ट्राइक पर रिंकू सिंह आए, और यही से मैच का पासा पलट गया। और अब आखिरी 5 गेंदों में 28 रन चाहिए थे। यानी 5 बाउंड्री. रिंकू सिंह (48 नाबाद, 21 गेंद, 6 छक्के, 1 चौका) ने इसके बाद वो किया, जो IPL इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ था। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने लगातार 5 छक्कों के साथ मैच खत्म कर सनसनी फैला दी। और केकेआर को 3 विकेट से आश्चर्यजनक ढंग से जीत दिला दी।

Published from Blogger Prime Android App

! ! ⚡️ ⚡️ Take A Bow! 28 needed off 5 balls & he has taken @KKRiders home & how! Those reactions say it ALL! ☺️ Scorecard ▶️ https://t.co/G8bESXjTyh #TATAIPL | #GTvKKR | @rinkusingh235 pic.twitter.com/Kdq660FdER - IndianPremierLeague (@IPL) April 9, 2023 

Venkatesh Iyer, IPL 2023: वेंकटेश अय्यर ने मचाई तबाही, ठोका ताबड़तोड़ अर्धशतक साई सुदर्शन की एक और जोरदार पारी गुजरात की पारी सिर्फ दो खिलाड़ियों के नाम रही- साई सुदर्शन (53) और विजय शंकर।

तमिलनाडु से आने वाले गुजरात के इन दोनों खिलाड़ियों ने बेहत रीन अर्धशतक लगाए। दोनों की पारियों का अंदाज और अहमिय त अलग-अलग रही।साई सुदर्शन ने एक जुझारू पारी खेली और लगातार दूसरे मैच में अर्धशतक जमाया। बाएं हाथ के 21 साल के इस बल्लेबाज ने कोलकाता के स्पिनरों के खतरे को नाकाम किया और टीम को बीच के ओवरों में बेहतर स्थिति में पहुंचाया।

A hat-trick of MAXIMUMS, ft. @vijayshankar260 Relive those SIXES #TATAIPL | #GTvKKR | @gujarat_titans pic.twitter.com/nnRwMh3LtJ - IndianPremierLeague (@IPL) April 9, 2023 

शंकर ने मचाया तूफान ,,,,,,,

अगर सुदर्शन ने टीम को स्थिरता दी तो विजय शंकर ने विस्फोटक फिनिशर की भूमिका निभाई। पिछले दो मैचों में छोटी-छोटी लेकिन तेज पारियां खेलने वाले शंकर को इस बार काफी वक्त मिला। 14वें ओवर में क्रीज पर आए शंकर ने खुद को सेटल किया और फिर आखिरी दो ओवरों में तहलका मचा दिया। 19वें ओवर में विजय शंकर ने 2 छक्के और 2 चौके कूटे और फिर 20वें ओवर में लगातार 3 छक्के शार्दुल ठाकुर पर जड़ दिये, शंकर ने सिर्फ 21 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और टीम को 204 रन तक पहुंचाया। और इसी के साथ विजय शंकर ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी के दम पर अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया।