Headlines
Loading...
निकाय चुनाव के मद्देनजर जिले में सघन अभियान तेज, पुलिस ने i20 कार से बरामद किया 2 करोड 8 लाख कैश तथा 96 ग्राम सोना,,,।

निकाय चुनाव के मद्देनजर जिले में सघन अभियान तेज, पुलिस ने i20 कार से बरामद किया 2 करोड 8 लाख कैश तथा 96 ग्राम सोना,,,।

Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (मेरठ, ब्यूरो)।मुजफ्फरनगर : निकाय चुनाव के मद्देनजर जनपद पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड़ पर है। जिसके चलते राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जनपद में जगह-जगह एफएसटी टीम तैनात है। जो जनपद में आने और जाने वाली सभी गाड़ियों की सघनता से चैकिंग कर रही है। 

Published from Blogger Prime Android App

इसी क्रम में शुक्रवार कोमुजफ्फर नगर मेरठ बॉर्डर पर टीम ने एक i20 कार से लगभग 2 करोड 8 लाख रूपये कैश और 96 ग्राम सोना बरामद किया है। 

Published from Blogger Prime Android App

टीम द्वारा कार से एक व्यक्ति को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। घटना की सूचना पर आयकर विभाग की टीम को भी मौके पर बुला कर मामले की सघनता से जांच पड़ताल की जा रही है।

जानिए क्या है पूरा मामला,,,,,,,

दरअसल आज शशांक शर्मा नाम का एक व्यक्ति अपनी i20कार में सवार होकर मेरठ से मुजफ्फर नगर की तरफ आ रहा था। उसी दौरान खतौली कोतवाली क्षेत्र में स्थित मेरठ मुजफ्फरनगर बॉर्डर की भगेला चेक पोस्ट पर उड़न दस्ता चैकिंग कर रहा था जिसके चलते जब i20 कारकी,उड़नदस्ते द्वारा चेकिंग की गई तो कार से उड़नदस्ते ने तकरीबन 2 करोड 8 लाख रूपये की नकदी और 96 ग्राम सोना बरामद किया है। 

Published from Blogger Prime Android App

जब कार सवार से इस बाबत पूछताछ की गई तो संतोषजनक जवाब न मिलने पर टीम बरामद कैश, सोने सहित कार सवार को थाने ले आई। जिसके बाद घटना की सूचना आयकर विभाग को दी गई जिस पर आयकर विभाग ने मौके पर पहुंचकर अपनी जांच पड़ताल शुरू कर दी है। 

अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि कार सवार व्यक्ति आखिर कार इतना कैश और सोना कहां? और किस काम के लिए लेकर जा रहा था। 

i20 कार मे संदिग्ध अवस्था में एक व्यक्ति मिलाः सीओ.खतौली

घटना के बारे में अधिकजानकारी देते हुए सीओ खतौली रविशंकर मिश्रा ने मीडिया को बताया कि माननीय राज्य निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों के तहत जिलाधि कारी व एसएसपी महोदय के निर्देशन में चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से कराने के लिए अलग-अलग टीमें गठित की गई है। इसी के तहत एफएसटी-एसएसटी टीम का गठन किया गया है। 

और आज 28 अप्रैल को मेरठ-मुजफ्फर नगर बार्डर पर खतौली थानाक्षेत्र अंतर्गत भंगेला चेक पोस्ट के पास में जो हमारा उड़न दस्ता है। जिसमें हमारे मजिस्ट्रेट और पुलिसकर्मी शामिल होते हैं।

यह संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग के दौरान एक i20 कार मे संदिग्ध अवस्था में एक व्यक्ति मिला। जिसको चेक कराया गया तो उसके पास से भारी मात्रा में कैश मिला। इसकी तुरंत सूचना सर्व संबंधित को दी गई और आयकर विभाग के अधिकारियों को तुरंत बुलवाया गया। पूरे प्रोसीजर को फॉलो करते हुए एसबीआई बैंक से बैंक केशीयर को बुलाया गया। वो अपनी मशीन लेकर आए मोके पर और उन्होंने सब लोगों के सामने पूरी वीडियो रिकॉर्डिंग करते हुए इस कैश को गिना हैजो 2 करोड़ 8 लाख से भी ज्यादा कैश है, और 96 ग्राम का गोल्ड है। गोल्ड का वैल्यूएशन इसके एक्सपर्ट से कराया गया तो 5 लाख से ज्यादा वैल्यू गोल्ड की भी आँकी गई है। यह जो कैश और गोल्ड है इसको एफएसटी टीम द्वारा जब्त कर लिया गया है और जबतीकरण की कार्यवाही करने के उपरांत इसको ट्रेजरी में जमा कराया गया है। इस संबंध में जो भी अग्रिम विधिक कार्रवाई है वो की जा रही है।