Headlines
Loading...
IPL 2023: CSK ने KKR को 49 रनों से हराया,फिर दिखा 'धोनी रिव्यू सिस्टम' का कमाल, दो बार अंपायर को बदलना पड़ा फैसला,,,।

IPL 2023: CSK ने KKR को 49 रनों से हराया,फिर दिखा 'धोनी रिव्यू सिस्टम' का कमाल, दो बार अंपायर को बदलना पड़ा फैसला,,,।


Published from Blogger Prime Android App

 ::::::::: एजेंसी खेल डेस्क ::::::::: आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है।कोलकाताके खिलाफ मैच में चेन्नई की टीम ने इस सीजन का सबसे बड़ा स्कोर235 बनाया।चेन्नई की टीम ने कोलका ता के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 235 रन बनाए। चेन्नई की पारी के जवाब में कोलकाता की टीम 186 रन बना सकी और चेन्नई ने यह मुकाबला 49 रन से जीत लिया। 

Published from Blogger Prime Android App

इस मैच के दौरान दो बार धोनी रिव्यू सिस्टम (DRS) का कमाल देखने को मिला, जिसके बाद अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा।

चेन्नई की पारी के आखिरी ओवर में धोनी ने लिया डीआरएस,,,,,,,

Published from Blogger Prime Android App

चेन्नई की पारी के आखिरी ओवर में महेंद्र सिंह धोनी बल्लेबाजी करने उतरे थे। कोलकाता के गेंदबाज कुलवंत खेजुरलिया ने ओवर की चौथी गेंद को कमर के ऊपर फेंकी, जिसे अंपायर ने लीगल बॉल माना, मगर क्रीज पर मौजूद धोनी ने इसे रिव्यू किया, जिसके बाद अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा और इस गेंद को नो बॉल करार दिया गया।

कोलकाता की पारी के दौरान अंपायर को फिर बदलना पड़ा फैसला,,,,,,,

Published from Blogger Prime Android App

कोलकाता की पारी के 18 वें ओवर में तुषार देशपांडे गेंदबाजी कर रहे थे ओवर की तीसरी बॉल केकेआर के बल्लेबाज डेविड वीजा के पैर में लगी। गेंदबाज ने आउट की अपील की, मगर अंपायर ने इसे नॉट आउट दिया, जिसके तुरंत बाद धोनी ने डीआरएस लिया और टीवी रिप्ले में साफ नजर आए कि गेंद विकेट को हिट कर रही थी। 

अंपायर को एक बार फिर अपना फैसला पलटना पड़ा और बल्लेबाज को आउट करार दिया गया। इस डिसीजन के बाद अंपायर नितिन मेनन भी मुस्कुराते हुए नजर आए।

Published from Blogger Prime Android App

अजिंक्य रहाणे और शिवम दुबे की तूफानी पारी,,,,,,,

अजिंक्य रहाणे ने इस मैच में 29 गेंद में 71 रन की नाबाद पारी खेली। अपनी पारी में रहाणे ने छह चौका और पांच छक्के लगाए। शिवम दुबे ने 20 गेंद में 51 रन (दो चौका, पांच छ्क्के) बनाए। इसके अलावा डेवॉन कोनवे ने आईपीएल 2023 में लगातार चौथा अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 40 गेंद में 56 रन बनाए, वहीं रुतुराज गायकवाड़ ने 20 गेंद में 35 रन की पारी खेली, जिसकी वजह से चेन्नई की टीम 235 रन के बड़े स्कोर तक पहुंच सकी। 

और कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवरों में 186 रन ही बना पाए। और यह मैच 49 रनों से हार गई। 

Published from Blogger Prime Android App

इस प्रकार पॉइंट टेबल में चेन्नई सुपर किंग नीचे ऊपर करते-करते आज के मैच के बाद पहले स्थान पर काबीज हो गई है।