Headlines
Loading...
IPL 2023: जौनपुर के कोतवाली क्षेत्र में सट्टेबाजी के अड्डे से सरगना समेत सात गिरफ्तार, कई राज्यों से जुड़े हैं तार,,,।

IPL 2023: जौनपुर के कोतवाली क्षेत्र में सट्टेबाजी के अड्डे से सरगना समेत सात गिरफ्तार, कई राज्यों से जुड़े हैं तार,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (जौनपुर, ब्यूरो)। आशीष यादव की रिपोर्ट ::::::::::: आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) में सट्टेबाजी का भंडाफोड़ करते हुए जौनपुर पुलिस ने कोतवाली थाना क्षेत्र में अशोक टॉकीज के मैदान में सट्टेबाज गिरोह के सरगना समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें कई रईसजादे हैं।

Published from Blogger Prime Android App

उनके कब्जे से रजिस्टर, पर्ची, 11 मोबाइल, नकद व दो लग्जरी वाहन बरामद हुए। इस सट्टाबाजी गिरोह के तार दूसरे राज्यों से जुड़े हैं। पुलिस सटोरियों से पूछताछ कर मामले की जांच में जुटी है। 

इस वर्ष आईपीएल शुरू होने के बाद लगातार बड़े पैमाने पर सट्टेबाजी की जानकारी पुलिस को मिल रही थी। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रो में सट्टेबाजी का खेल चल रहा है। 

कोई इसमें रुपये जीत रहा है तो कोई हार भी रहा है। फिर भी लोगों पर इसका नशा चढ़ा है कि हारने के बाद भी लोग दांव लगाना नहीं छोड़ रहे हैं। 

आज बुधवार को दोपहर में जौनपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक सतीश सिंह, चौकी प्रभारी, सिपाही अरविंद कुमार यादव, आफताब आलम, तारकेश्वर राय को मुखबिर से आईपीएल में सट्टेबाजी की सूचना मिली। जानकारी मिली कि कुछ लोग अशोक टॉकीज मैदान में सट्टा लगा रहे हैं। 

उन लोगो द्वारा मोबाइल के माध्यम से कोड व पासवर्ड प्राप्त कर वॉलेट से पैसों का हेरफेर किया जा रहा है। साथ ही रजिस्टर में कुछ लिखा जा रहा है। 

इसी सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने कोतवाली क्षेत्र के अशोक टॉकीज के मैदान में छापा मारा। मौके से सात आरोपियों को मोबाइल, रजिस्टर, 19 सट्टा पर्ची, 39 हजार 950 रुपये, दो लग्जरी एमजी हेक्टर गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया गया।

ये हुए गिरफ्तार है गिरफ्तार,,,,,,,

आरोपियों में किशन जायसवाल निवासी उर्दू बाजार थाना कोतवाली, शीतल कुमार निवासी अबीरगढ कोतवाली, रूपचंद्र सोनकर निवासी चकप्यारअली थाना कोतवाली, श्रीप्रकाश यादव निवासी रसूलाबाद कोतवाली, राजकुमार सोनी निवासी उर्दू बाजार थाना कोतवाली, अबू राफे उर्फ शिबू निवासी मियांपुर थाना लाइन बाजार, अशफाफ अहमद निवासी रौजा जमाल थाना कोतवाली है।