Headlines
Loading...
RCB vs KKR: कोलकाता ने बैंगलोर को 81 रनों से हराया, शार्दुल ठाकुर ने किया शानदार प्रदर्शन,,,।

RCB vs KKR: कोलकाता ने बैंगलोर को 81 रनों से हराया, शार्दुल ठाकुर ने किया शानदार प्रदर्शन,,,।



Published from Blogger Prime Android App

:::::IPL 2023, RCB vs KKR::::: आईपीएल में आज 6 अप्रैल को टूर्नामेंट का 9वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के बीच खेला गया।बता दें कि इस मैच में केकेआर ने आरसीबी को एक तरफा अंदाज में 81 रनों से हरा दिया है।

Published from Blogger Prime Android App

तो वहीं मैच को केकेआर को जिताने में हरफनमौला खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर ने शानदार खेल दिखाया, पहले उन्होंने बल्ले से 68 रनों की पारी खेली और उसके बाद गेंदबाजी में भी 2 ओवर में 15 रन देकर 1 विकेट निकाला।

Published from Blogger Prime Android App

कोलकाता नाइट राइडर्स और राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर, मैच का हाइलाइट्स,,,,,,,

बता दें कि मैच में आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो उनके गेंदबाजों ने 11वें तक 65 रन पर केकेआर के पांच बल्लेबाजों को पलेलियन का रास्ता दिखाकर सही साबित कर दिखाया।

Published from Blogger Prime Android App

लेकिन ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर की 29 गेंदों में 9 चौके और 3 छक्कों की मदद से 68 रनों की तूफानी पारी के दम पर केकेआर ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 204 रन बना डाले। तो वहीं आरसीबी की ओर से गेंदबाजी में डेविड विली व कर्ण शर्मा को 2-2 और मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल व माइकल ब्रेसवेल को 1-1 विकेट मिला।

Published from Blogger Prime Android App

दूसरी तरफ केकेआर से मिले 205 रनों के पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी की टीम 17.4 ओवर में 123 रन पर ऑल आउट हो गई। आरसीबी की ओर से सर्वाधिक 23 रनों की पारी डु प्लेसिस ने खेली। इसके अलावा और कोई बल्लेजा खास पारी नहीं खेल सका, विराट कोहली 21, ग्लेन मैक्सवेल 5, शाहबाज अहमद 1, दिनेश कार्तिक 9 और अनुज रावत ने 1 रन बनाकर आउट हुए।

Published from Blogger Prime Android App

तो वहीं केकेआर की ओर से गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन किया और वरूण चक्रवर्ती ने दिखा दिया कि उन्हें आखिर क्यों मिस्ट्री स्पिनर कहा जाता है। बता दें कि चक्रवर्ती ने 3.4 ओवर में मात्र 15 रन देकर चार विकेट निकाले, तो सुयश शर्मा ने 3, सुनील नारायण ने 2 और शार्दुल ठाकुर ने 1 विकेट झटका। इसके साथ ही केकेआर ने आईपीएल 2023 में अपनी पहली जीत को हासिल कर लिया है।