आईपीएल 2023 खेल डेस्क न्यूज
RCB vs LSG IPL 2023::लखनऊ ने आखिरी गेंद पर आरसीबी को चटाई धूल, निकोलस पूरन बने हीरो,,देखे,पढ़े मैच का पूरा हाईलाइट,,,।
::::::::: एजेंसी खेल डेस्क :::::::::
RCB vs LSG IPL 2023 Live Score: लखनऊ सुपर जाएंट्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को आईपीएल 2023 के 15 वें मुका बले में आखिरी गेंद पर हराया। आरसीबी ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 212 रन बनाए थे।इस स्कोरकोएलएसजी ने 1 विकेट रहते आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया,एमचिन्नास्वामी में यह सबसे बड़ी रन चेज है। इस मैच में लखनऊ की जीत के हीरो निकोलस पूरन रहे, जिन्होंने 19 गेंदों पर 62 रनों की तूफानी पारी खेलकर आरसीबी के मुंह से जीत छीनी।
इससे पहले, बैंगलोर के लिए कप्तान फाफ डु प्लेसिस (79*) के साथ विराट कोहली (61) और ग्लेन मैक्सवेल (59) ने अर्धशतक जड़ा। आरसीबी के लिए ऐसा पहली बार हुआ है जब टॉप 3 बल्लेबाजों ने 50 से अधिक रन बनाए हो।लखनऊ सुपर जाएंट्स ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी। डु प्लेसिस ने पहले कोहली के साथ मिलकर 96 रन जोड़े, इसके बाद कप्तान ने मैक्सवेल के साथ शतकीय साझेदारी की। आखिरी 5 ओवर में लखनऊ ने 75 रन लुटाए।
दोनो टीमों का लाइव स्कोर,,,,,,,
RCB 212/2 (20) !!
LSG 213/9 (20) !!
अब हम आपको मिनट टू मिनट आखों देखा हाल बताते है,,,,,,,
11:29 PM हर्षल पटेल की पांचवी गेंद पर बड़ शॉट लगाने के प्रयास में जयदेव उनादकट लॉन्ग ऑन पर हुए आउट। फाफ डु प्लेसिस ने पकड़ा शानदार कैच। लखनऊ को लगा 9वां झटका।
11:20 PM पार्नेल ने 19वें ओवर में एक विकेट के साथ दिए 10 रन। आयुष बदोनी छक्के लगाने के प्रयास में हिट विकेट आउट हुए।
11:13 PM आखिरी दो ओवर में लखनऊ को 15 रनों की दरकार है। क्रीज पर आयुष बदोनी के साथ जयदेवउनादकट मौजूद हैं।
11:09 PM मोहम्मद सिराज ने 17वें ओवर की आखिरी गेंद पर निकोलस पूरन को आउट कर आरसीबी को बड़ी सफलता दिलाई। पूरन 19 गेंदों पर 62 रन बनाकर आउट हुए।
10:56 PM लखनऊ को अब चार ओवर में 28 रनों की दरकार है। पूरन 18 गेंदों पर 62 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। अभी तक वह 7 छक्के लगा चुके हैं।
10:52 PM निकोलस पूरन ने पार्नेल की गेंद पर छक्कालगाकर 15 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। यह आईपीएल के इतिहास का दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है।
10:47 PM निकोलस पूरन अब 12 गेंदों पर 40 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं। आरसीबी के गेंदबाजों को उनको रोकना मुश्किल हो गया है। लखनऊ को जीत के लिए अब 6 ओवर में 59 रनों की दरकार है।
10:45 PM पूरन की तूफानी बल्लेबाजी जारी। 10 गेंदों पर जड़े 30 रन। 14वां ओवर लेकर आए हर्षल पटेल की पहली गेंद पर जड़ा शानदार छक्का। अभी तक वह 1 चौका और 4 छक्के लगा चुके हैं।
10:33 PM 12वां ओवर लेकर आए मोहम्मद सिराज ने केएल राहुल को आउट कर लखनऊ को 5वां झटका दिया है। लखनऊ 20 गेंदों पर 18 रन बनाकर लौटे पवेलियन।
10:30 PM 11वें ओवर में करण शर्मा ने मार्कस स्टॉयनिस को आउट कर आरसीबी को चौथी सफलता दिलाई। ये ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज 30 गेंदों पर 65 रनों की तूफानी पारी खेलकर आउट हुआ।
10:20 PM 9 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 76 रन है। 3 विकेट गिरने के बाद स्टॉयनिस ने रनों की रफ्तार बढ़ाई है। वह 23 गेंदों पर 46 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
10:12 PM 8 वां ओवर लेकर आए हर्षल पटेल की पहली तीन गेंदों पर मार्कस स्टॉयनिस ने लगातार तीन बाउंट्री लगाकर 14 रन बटोरे। पहली गेंद पर छक्का लगाकार उन्होंने दो चौके लगाए।
9:57 PM पार्नेल ने अपने ओवर की आखिरी गेंद पर क्रुणाल पांड्या को भी आउटकरलखनऊ को बैकफुट पर धकेल दिया है।
9:52 PM 213 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ की शुरुआत अच्छी नहीं रही। मेयर्स के बाद दीपक हुड्डा भी सस्ते में पवेलियन लौटे। हुड्ड को 9 के निजी स्कोर पर पार्नेल ने आउट किया।
9:49 PM एलएसजी की शुरुआ त टारगेट के हिसाब से अच्छी नहीं रही है। 3 ओवर के बाद टीम का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 16 रन है। केएल राहुल 7 तो हुड्डा 4 रन बनाकर क्रीज पर। यहां से किसी एक बल्लेबाज को जोखिम उठाने की जरूरत है।
9:35 PM आरसीबी की पारी का पहला ओवर लेकर आए,मोहम्मद सिराज ने तीसरी गेंद पर मेयर्स को बोल्ड कर लखनऊ को पहला झटका दिया है। आरसीबी की यह शानदार शुरुआत है।
_____________________________________________&_______