Headlines
Loading...
RCB vs LSG IPL 2023::लखनऊ ने आखिरी गेंद पर आरसीबी को चटाई धूल, निकोलस पूरन बने हीरो,,देखे,पढ़े मैच का पूरा हाईलाइट,,,।

RCB vs LSG IPL 2023::लखनऊ ने आखिरी गेंद पर आरसीबी को चटाई धूल, निकोलस पूरन बने हीरो,,देखे,पढ़े मैच का पूरा हाईलाइट,,,।



Published from Blogger Prime Android App

 ::::::::: एजेंसी खेल डेस्क :::::::::

RCB vs LSG IPL 2023 Live Score: लखनऊ सुपर जाएंट्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को आईपीएल 2023 के 15 वें मुका बले में आखिरी गेंद पर हराया। आरसीबी ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 212 रन बनाए थे।इस स्कोरकोएलएसजी ने 1 विकेट रहते आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया,एमचिन्नास्वामी में यह सबसे बड़ी रन चेज है। इस मैच में लखनऊ की जीत के हीरो निकोलस पूरन रहे, जिन्होंने 19 गेंदों पर 62 रनों की तूफानी पारी खेलकर आरसीबी के मुंह से जीत छीनी। 

Published from Blogger Prime Android App

इससे पहले, बैंगलोर के लिए कप्तान फाफ डु प्लेसिस (79*) के साथ विराट कोहली (61) और ग्लेन मैक्सवेल (59) ने अर्धशतक जड़ा। आरसीबी के लिए ऐसा पहली बार हुआ है जब टॉप 3 बल्लेबाजों ने 50 से अधिक रन बनाए हो।लखनऊ सुपर जाएंट्स ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी। डु प्लेसिस ने पहले कोहली के साथ मिलकर 96 रन जोड़े, इसके बाद कप्तान ने मैक्सवेल के साथ शतकीय साझेदारी की। आखिरी 5 ओवर में लखनऊ ने 75 रन लुटाए।

Published from Blogger Prime Android App

दोनो टीमों का लाइव स्कोर,,,,,,,

RCB 212/2 (20) !!

LSG 213/9 (20) !!

अब हम आपको मिनट टू मिनट आखों देखा हाल बताते है,,,,,,, 

Published from Blogger Prime Android App

11:29 PM हर्षल पटेल की पांचवी गेंद पर बड़ शॉट लगाने के प्रयास में जयदेव उनादकट लॉन्ग ऑन पर हुए आउट। फाफ डु प्लेसिस ने पकड़ा शानदार कैच। लखनऊ को लगा 9वां झटका।

11:20 PM पार्नेल ने 19वें ओवर में एक विकेट के साथ दिए 10 रन। आयुष बदोनी छक्के लगाने के प्रयास में हिट विकेट आउट हुए।

11:13 PM आखिरी दो ओवर में लखनऊ को 15 रनों की दरकार है। क्रीज पर आयुष बदोनी के साथ जयदेवउनादकट मौजूद हैं।

11:09 PM मोहम्मद सिराज ने 17वें ओवर की आखिरी गेंद पर निकोलस पूरन को आउट कर आरसीबी को बड़ी सफलता दिलाई। पूरन 19 गेंदों पर 62 रन बनाकर आउट हुए।

Published from Blogger Prime Android App

10:56 PM लखनऊ को अब चार ओवर में 28 रनों की दरकार है। पूरन 18 गेंदों पर 62 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। अभी तक वह 7 छक्के लगा चुके हैं।

10:52 PM निकोलस पूरन ने पार्नेल की गेंद पर छक्कालगाकर 15 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। यह आईपीएल के इतिहास का दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है।

10:47 PM निकोलस पूरन अब 12 गेंदों पर 40 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं। आरसीबी के गेंदबाजों को उनको रोकना मुश्किल हो गया है। लखनऊ को जीत के लिए अब 6 ओवर में 59 रनों की दरकार है।

10:45 PM पूरन की तूफानी बल्लेबाजी जारी। 10 गेंदों पर जड़े 30 रन। 14वां ओवर लेकर आए हर्षल पटेल की पहली गेंद पर जड़ा शानदार छक्का। अभी तक वह 1 चौका और 4 छक्के लगा चुके हैं।

10:33 PM 12वां ओवर लेकर आए मोहम्मद सिराज ने केएल राहुल को आउट कर लखनऊ को 5वां झटका दिया है। लखनऊ 20 गेंदों पर 18 रन बनाकर लौटे पवेलियन।

10:30 PM 11वें ओवर में करण शर्मा ने मार्कस स्टॉयनिस को आउट कर आरसीबी को चौथी सफलता दिलाई। ये ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज 30 गेंदों पर 65 रनों की तूफानी पारी खेलकर आउट हुआ।

10:20 PM 9 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 76 रन है। 3 विकेट गिरने के बाद स्टॉयनिस ने रनों की रफ्तार बढ़ाई है। वह 23 गेंदों पर 46 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

10:12 PM 8 वां ओवर लेकर आए हर्षल पटेल की पहली तीन गेंदों पर मार्कस स्टॉयनिस ने लगातार तीन बाउंट्री लगाकर 14 रन बटोरे। पहली गेंद पर छक्का लगाकार उन्होंने दो चौके लगाए।

9:57 PM पार्नेल ने अपने ओवर की आखिरी गेंद पर क्रुणाल पांड्या को भी आउटकरलखनऊ को बैकफुट पर धकेल दिया है।

9:52 PM 213 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ की शुरुआत अच्छी नहीं रही। मेयर्स के बाद दीपक हुड्डा भी सस्ते में पवेलियन लौटे। हुड्ड को 9 के निजी स्कोर पर पार्नेल ने आउट किया।

9:49 PM एलएसजी की शुरुआ त टारगेट के हिसाब से अच्छी नहीं रही है। 3 ओवर के बाद टीम का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 16 रन है। केएल राहुल 7 तो हुड्डा 4 रन बनाकर क्रीज पर। यहां से किसी एक बल्लेबाज को जोखिम उठाने की जरूरत है।

9:35 PM आरसीबी की पारी का पहला ओवर लेकर आए,मोहम्मद सिराज ने तीसरी गेंद पर मेयर्स को बोल्ड कर लखनऊ को पहला झटका दिया है। आरसीबी की यह शानदार शुरुआत है।

_____________________________________________&_______

9:20 PM वुड की आखिरी गेंद पर दिनेशकार्तिक ने 1रन लिया। इसी के साथ आरसीबी की पारी का भी अंत हुआ। निर्धारित 20 ओवर में टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 212 रन बनाए। कप्तान फाफ डु प्लेसिस नाबाद 79 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

9:16 PM आखिरी ओवर लेकर आए मार्क वुड ने 5वीं गेंद पर मैक्सवेल को क्लीन बोल्ड कर आरसीबी को दूसरा झटका दिया। मैक्सवेल ने 29 गेंदों पर 59 रनों की पारी खेली।

9:06 PM 19वां ओवर लेकर आए आवेश खान को बैक टू बैक दो छक्के लगाकर मैक्सवेल ने अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद उन्होंने डुप्लेसिस के साथ 44 गेंदों पर शतकीय साझेदारी भी पूरी की।

9:02 PM 18वां ओवर लेकर आए जयदेव उनादकट की तीसरी गेंद पर क्रुपणा पांड्या ने मैक्सवेल का कैच टपकाया। इसके बाद अगली तीन गेंदों पर डु प्लेसिस ने दो छक्के और एक चौका लगाया। 18 ओवर के बाद आरसीबी 183/1।

8:53 PM 17 ओवर के बाद आरसीबी 1 विकेट के नुकसान पर 160 रन। मैक्सवेल और डु प्लेसिस के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो गई है। डु प्लेसिस 54 और मैक्सवेल35 रन बनाकर क्रीज पर।

8:40 PM रवि बिश्नोई के 15वें ओवर में आरसीबी ने बटोरे 20 रन। इस ओवर में फाफ डु प्लेसिस ने आईपीएल 2023 का सबसे लंबा छक्का भी लगाया। यह छक्का 115 मीटर का था।

8:34 PM 14 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 117 रन है। कोहली के आउट होने के बाद मैक्सवेल और डुप्लेसिस रनों की रफ्तार उस तरीके से नहीं बढ़ा पाए, मगर 14वें ओवर में मैक्सवेल ने एक चौका और एक छक्का जरूर लगाया।

8:21 PM 12वां ओवर लेकर आए अमित मिश्रा की तीसरी गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में विराट कोहली 61 के निजी स्कोर पर आउट हुए। आरसीबी को 96 के स्कोर पर पहला झटका लगाय।

8:11 PM विराट कोहली ने 35 गेंदों पर लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ अर्धशतक जड़ा। वह अभी तक चार चौके और तीन गगनचुंबी छक्के जड़ चुके हैं।

8:06 PM पावरप्ले के बाद आरसीबी की रन गति थोड़ी गिर गई है।पिछले दो ओवर में मात्र12 ही रन बने हैं। कोहली अर्धशतक के करीब है।

7:52 PM पावरप्ले में विराट कोहली ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ के गेंदबाजों की खूब धुनाई की। 6 ओवर के बाद आरसीबी 56 बिना किसी नुकसान के। कोहली 42 और डु प्लेसिस 12 रन बनाकर क्रीज पर। मार्क वुड के पहले ओवर से आए 14 रन।

7:47 PM Virat Kohli Beast Mode:कोहली आक्रामकअंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं। 5 वां ओवर लेकर आए क्रुणाल पांड्या की तीसरी गेंद पर उन्होंने सामने की तरफ दूसरे छक्का जड़ा। कोहली 29 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं।

7:41 PM पहले ओवर में 4 रन बनाने के बाद आरसीबी ने अगले दो ओवर में 21 रन बटोरे हैं। कोहली 15 तो डु प्लेसिस 8 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

7:37 PM छक्का! विराट कोहली से बल्ले से आया मैच का पहला छक्का। आवेश खान की तीसरी गेंद पर मिस हिट पर उन्हें विकेट के पीछे 6 रन मिले। अगली गेंद पर उन्होंने कवर्स के ऊपर से चार रन भी बटोरे।

7:34 PM जयदेव उनादकट ने पहले ओवर से खर्च किए 4 रन। इस ओवर में आरसीबी एक भी बाउंड्री ने लगा पाया। दूसरे छोर से गेंदबाजी आवेश खान करेंगे।

7:30 PM विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस की सलामी जोड़ी मैदान पर उतर चुकी है। जयदेव उनादकट गेंदबाजी की शुरुआत करेंगे।

RCB V/S LSG LIVE MATCH

7:05 PM लखनऊसुपर जाएंट्स ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, देखें दोनो टीमों का प्लेइंग XI,,,,,,,

लखनऊ सुपर जायंट्स (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल (c), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन (w), जयदेव उनादकट, अमित मिश्रा, आवेश खान, मार्क वुड, रवि बिश्नोई।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (प्लेइंग इलेवन): विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (c), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (w), अनुज रावत, डेविड विली, वेन पार्नेल, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज।