Headlines
Loading...
UP Board Result: आ गया यूपी बोर्ड 10वीं क्लास का रिजल्ट, 89.78% छात्र हुए पास, लड़कियों ने फिर मारी बाजी,,,।

UP Board Result: आ गया यूपी बोर्ड 10वीं क्लास का रिजल्ट, 89.78% छात्र हुए पास, लड़कियों ने फिर मारी बाजी,,,।


Published from Blogger Prime Android App

यूपी बोर्ड द्वारा 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इस साल 58 लाख से ज्यादा छात्रों ने परीक्षा में हिस्सा लिया। अब जब नतीजे आ गए हैं तो छात्र upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर जा रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

 Published from Blogger Prime Android App

इस साल 89.78% छात्र परीक्षा में पास हुए हैं और एक बार फिर लड़कियों ने लड़कों की तुलना में ज्यादा बेहतर प्रदर्शन किया है। इस साल यूपी बोर्ड में सीतापुर की प्रियांशी सोनी ने टॉप किया है। उनके 600 में से 590 नंबर आए हैं।

कितने लड़के पास, लड़कियों का क्या प्रतिशत रहा ?

नतीजे बताते हैं कि इस साल यूपी बोर्ड में कुल 31,16,487 छात्र बैठे थे, उनमें से 89.78 प्रतिशत छात्र पास हो गए हैं, लड़कों की बात करें तो कुल 86.64 प्रतिशत पास हुए हैं, वहीं लड़कियों में ये संख्या बढ़कर 93.34 प्रतिशत हो गई है। इस बार कीं टॉपर प्रियांशी की बात करें तो उन्हें 98.33 प्रतिशत अंक मिले हैं। वहीं इस बार यूपी बोर्ड में दूसरा स्थान कुशाग्र पांडेय को मिला, जिनकी 97.83% रही है। उनके साथ अयोध्या के मिसखत नूर को भी दूसरा स्थान मिला है। 

अब नतीजे तो आ गए हैं, मार्क शीट के लिए छात्र उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP ) की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जा सकते हैं। लेकिन ओरिजनल मार्कशीट के लिए छात्रों को अपने स्कूल ही जाना पड़ेगा।

रिकॉर्ड टाइम में घोषित हुए नतीजे,,,,,,,

वैसे इस बार यूपी बोर्ड के नतीजों में सबसे खास बात ये रही रिकॉर्ड समय में इन्हें घोषित कर दिया गया। असल में इस बार यूपी बोर्ड द्वारा दसवीं और बारहवीं की परीक्षा 16 फरवरी से शुरू करवा दी गई थीं, वहीं ये 4 मार्च तक चली थीं। इसके बाद 18 मार्च को मूल्यांकन का काम शुरू हुआ और सिर्फ 14 दिनों के अंदर उस काम को भी पूरा कर लिया गया। इसी वजह से नतीजे इतनी जल्दी घोषित कर दिए गए। 

इतनी जल्दी परीक्षा फल घोषित करने का रिकॉर्ड,जो पिछले 100 साल में नहीं हुआ,,,,,,,

जानकारी के लिए बता दें कि, पिछले साल 18 जून को यूपी बोर्ड के नतीजे घोषित किए गए थे, वहीं उससे पिछले साल यानी कि 2021 में नतीजे 31 जुलाई को आए थे। इस बार 2023 का परीक्षा फल अपने में एक सबसे तेज नतीजे घोषित करने का भी रिकॉर्ड है। जो की पिछले 100 सालों में नही हुआ है। ऐसे में इस बार जब नतीजे 25 अप्रैल को ही जारी कर दिए गए हैं,इससे छात्रों को भी फायदा मिलने वाला है।