Headlines
Loading...
UP Nikay Chunav 2023: समाजवादी पार्टी ने मेयर की सभी 17 सीटों पर उतारे उम्मीदवार, जानें किसे कहां से मिला टिकट

UP Nikay Chunav 2023: समाजवादी पार्टी ने मेयर की सभी 17 सीटों पर उतारे उम्मीदवार, जानें किसे कहां से मिला टिकट


लखनऊ। उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने बुधवार दोपहर नगर निगम उम्मीदवारों की सूची जारी की है. इस सूची में समाजवादी पार्टी ने सभी 18 नगर निगमों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. पार्टी ने आगरा, झांसी, शाहजहांपुर, फिरोजाबाद, सहारनपुर, मेरठ, लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज, अलीगढ़, बरेली, मुरादाबाद, गोरखपुर, अयोध्या, मथुरा-वृंदावन और गाजियाबाद नगर निगम की सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है.

आगरा नगर निगम में समाजवादी पार्टी ने जूही प्रकाश जाटव को टिकट दिया है. वहीं झांसी में सपा ने सतीश जतारिया पर भरोसा जताया है. अचर्ना वर्मा को सपा ने शाहजहांपुर से टिकट दिया है. फिरोजाबाद में मुस्लिम चेहरे पर दांव खेलते हुए सपा ने मशरूर फातिमा को उम्मीदवार बनाया है. सहारनपुर में भी पार्टी ने मुस्लिम उम्मीदवार का चयन करते हुए नूर हसन मलिक को टिकट दिया है.


पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मेरठ नगर निगम पर समाजवादी पार्टी ने सीमा प्रधान को टिकट दिया है. गाजियाबाद से पार्टी ने पूनम सिकंदर को टिकट दिया है. वहीं राजधानी लखनऊ में वंदना मिश्रा समाजवादी पार्टी के टिकट से चुनाव में उतरेंगी. कानपुर में पार्टी ने वंदना वाजपेयी को टिकट दिया है.


वाराणसी से पार्टी ने ओपी सिंह, प्रयागराज से अजय श्रीवास्तव, अलीगढ़ से जमीर उल्ला खां, बरेली से संजीव सक्सेना, मुरादाबाद से सैय्यद रईसउद्दीन, गोरखपुर से काजल निषाद, अयोध्या से आशीष पांडे और मथुरा-वृंदावन से पंडित तुलसी राम शर्मा को समाजवादी पार्टी ने टिकट दिया है.





समाजवादी पार्टी ने निकाय चुनावों के लेकर तैयारियां काफी समय पहले ही शुरू कर दी थी. नगर पालिकाओं में बढ़िया प्रदर्शन करने वाली समाजवादी पार्टी का नगर निगम में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. पिछले चुनावों में समाजवादी पार्टी को एक भी नगर निगम में जीत नसीब नहीं हुई थी. जबकी बीजेपी ने 16 में से 14 पर कब्जा किया. दो सीटों पर बहुजन समाज पार्टी की जीत हुई थी.