Headlines
Loading...
निकाय चुनाव : वाराणसी में मतदान के लिए युवाओं और महिलाओं में उत्साह, दुल्हे ने भी किया मतदान, दोपहर2बजे तक वाराणसी में 36%मतदान हुआ,,,।

निकाय चुनाव : वाराणसी में मतदान के लिए युवाओं और महिलाओं में उत्साह, दुल्हे ने भी किया मतदान, दोपहर2बजे तक वाराणसी में 36%मतदान हुआ,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (वाराणसी,ब्यूरो)।आदित्य केसरी की रिपोर्ट,नगरीय निकाय चुनाव में पहले चरण का मतदान वाराणसी में कड़ी सुरक्षा के बीच गुरूवार सुबह सात बजे से जारी है। मतदान के पहले ही तेज बारिश से कुछ समय के लिए मतदान की गति प्रभावित हुई। 

Published from Blogger Prime Android App

लेकिन मौसम साफ होने के बाद धूप निकलते ही मतदाता परिवार के साथ पूरे उत्साह के साथ बूथों पर मतदान के लिए पहुंचने लगे। इसमें माननीय भी पीछे नही रहे। जन प्रतिनिधियों ने अपने परिवार के साथ लोकतत्र के महापर्व में पूरे उल्लास के साथ मतदान के बाद सेल्फी प्वाइंट पर परिजनों के साथ सेल्फी भी ली।

इस क्रम में प्रदेश के पूर्व मंत्री और शहर दक्षिणी के विधायक डा.नीलकंठ तिवारी ने -बूथ संख्या-664 सेंट्रल हिन्दू स्कूल “कमच्छा”,कक्ष संख्या-3 में मतदान किया। और लोगों से मतदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील भी की। 

Published from Blogger Prime Android App

प्रदेश के राज्य मंत्री(स्वतंत्रप्रभार) डा. दयाशंकर मिश्र “दयालू” ने अपने परिवार के साथ बूथ संख्या-930, हरिश्चंद्र इंटर कॉलेज में मतदान किया और सेल्फी प्वाइंट पर फोटो भी खिचवाई। 

भाजपा के महानगर अध्यक्ष विधासागर राय ने बूथ संख्या-158, काशी बालिका इंटर कॉलेज-शिवपुरवा में मतदान किया।

मतदान में खोजवामेंनवविवाहित युगल ने भी पूरे उत्साह के साथ भागीदारी की। मतदान के लिए उनके उत्साह को देख लोगों ने भी जमकर सराहना की। युवक का बुधवार को गौना हुआ था। गुरुवार को वह गंगा किनारे रस्म पूरा करने जा रहा था, जिससे पहले दोनों बूथ पर पहुंचे। जहां दूल्हे ने मतदान किया।

Published from Blogger Prime Android App

उधर, पिंक बूथ पर मतदान के लिए कतारबद्ध महिलाओं में भी उत्साह दिखा। महिलाए मतदान के बाद सेल्फी लेती नजर आई। 

वाराणसी नगर निगम के बड़ी बाजार वार्ड में बूथ संख्या 18,19, 20,21 में पीठासीन अधिकारियों द्वारा नकाबपोश महिलाओं को बिना चेक किए हुए अंदर प्रवेश देने की कई शिकायतें मिली हैं। इसी प्रकार नगर निगम स्कूल जैतपुरा में भी "किसी का आधार पर कोई तर्ज पर" वोट देकर चला जा रहा है। 

नकाबपोश महिलाओं की कोई भी चेकिंग अधिकारी (फोटो मिलान) द्वारा नहीं हो रही है।इसी तरह औसानगंज, डिगिया छोहरा, उस्मानपुरा, कमालपुरा, रसूलपुरा, बकरियाकुंड, नईबस्ती आदि जगहों पर भी मतदान करने वालों की भारी भीड़ देखी गई।

वाराणसी में दोपहर 2 बजे तक नगर निगम में 29.25 फीसद और नगर पंचायत गंगापुर में 38.6 फीसदी मतदान हो गया था। 

408 मतदान केंद्रों के 1298 बूथों पर मॉक पोल के बाद सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ। शहर के कई बूथ पर प्रथम मतदाता का स्वागत भी किया गया। सुबह सात बजे से शुरू मतदान शाम छह बजे तक जारी रहेगा।