Headlines
Loading...
किस्मत हो तो ऐसी, सिर्फ 10 रन और 1 ओवर डालने के यह खिलाड़ी ले गया 1 करोड़, IPL 2023 में ही किया था डेब्यू ,,,।

किस्मत हो तो ऐसी, सिर्फ 10 रन और 1 ओवर डालने के यह खिलाड़ी ले गया 1 करोड़, IPL 2023 में ही किया था डेब्यू ,,,।


Published from Blogger Prime Android App

IPL 2023 में कई खिलाड़ियों को अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी की ओर से मौके दिए गए। हलांकि कई खिलाड़ियों ने मौके पर खरे उतरे और अपनी प्रतिभाशाली प्रदर्शन से अपनी टीमों को जीताने में अहम भूमिका भी निभाई। इस सीज़न फ्रेंचाइजियों ने अपने-अपने खिलाडियों पर खूब पैसे भी लुटाए लेकिन इन खिलाड़ियों का सही से उपयोग नहीं किया गया.इस लेख में हम आपको एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताने वाले हैं जिसके उपर फ्रेंचाइजी ने करोड़ो रुपये की बारिश की लेकिन उन्होंने इस खिलाड़ी का सही तरिके से प्रयोग नहीं किया।

Published from Blogger Prime Android App

जो रूट को नहीं मिला पर्याप्त मौका,,,,,,,

इंग्लैंड के धाकड़ खिलाड़ी जो रूट को राजस्थान रॉयल्स ने एक करोड़ खर्च कर अपनी टीम का हिस्सा बनाया था। भारी भरकम रकम में खरीदने के बाद भी इस खिलाड़ी को राजस्थान नें ज्यादा मौके नहीं दिए। फैंस ऐसी उम्मीद लगा रहे हैं थे कि जो रूट को राजस्थान रॉयल्स अधिक मौके देगी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। उन्होंने अपना पूरा समय बेंच पर ही बैठ कर बिताया। वहीं लोग अब सोशल मीडिया पर कहते हुए नज़र आर रहे हैं जब मौका ही नही देना था, तो टीम में एक करोड़ रुपये खर्च कर शामिल ही क्यों किया।

जो रूट ने बनाए 10 रन,,,,,,,

इस सीज़न जो रूट को शुरुआती मैचों में मौका नहीं मिल पाया था, लेकिन बीच के तीन मुकाबले में उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल होने का मौका मिला। जिसमें जो रूट को 1 ही मैच में बल्लेबाज़ी करने का मौका मिला इस दौरान उन्हेंने 10 रन बनाए थे। वहीं उन्होंने 2 ओवर गेंदबाज़ी करते हुए 14 रन दिए थे। हालांकि उन्हें एक भी विकेट हासिल नहीं हुआ था। इस तरह राजस्थान रॉयल्स ने 1 करोड़ रुपये खर्च कर जो रूट का सही से प्रयोग नही किया

जो रूट का टी-20 करियर,,,,,,,

टी-20 करियर की बात करें तो रूट ने 32 मैच में 35.72 की औसत के साथ 893 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 126.31 के स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए हैं। इसके अलावा रूट ने 5 अर्धशतक को भी अपने नाम किया है। हालांकि उनके अनुभव के हिसाब से राजस्थान रॉयल्स का टीम मैनेजमेंट उन्हें सही ढंग से मौके दे सकता था।