Headlines
Loading...
यूपी के प्रयागराज शहर को 100 दिन तक झेलना पड़ेगा जाम, 9 मई बाद से शुरू होगी रेलवे ट्रैक बिछाने का कार्य,,,।

यूपी के प्रयागराज शहर को 100 दिन तक झेलना पड़ेगा जाम, 9 मई बाद से शुरू होगी रेलवे ट्रैक बिछाने का कार्य,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (प्रयागराज,ब्यूरो)।उत्तर प्रदेश के प्रयागराज शहर के लोगों को 100 दिन तक जाम का झाम झेलना पड़ेगा। दरअसल, शहर का सबसे महत्वपूर्णनिरंजन डॉट का पुल 9 मई से बंद हो जाएगा। आधे से ज्यादा शहर की आबादी इसी पुल के नीचे से  होकर रोज गुजरती है।

Published from Blogger Prime Android App

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में निरंजन रेल ब्रिज के नीचे से होकर गुजरने वाली सड़क नौ मई से सौदिन के लिए बंद की जाएगी इस पुल पर एक और रेल ट्रैक बिछाने के लिए रेलवे की ओर से यहां सौ दिन का ब्लॉक लिया जा रहा है। जिला प्रशासन ने इसकी मंजूरी शनिवार को दे दी है, पुराने शहर को सिविल लाइंस से जोड़ने वाले इस रास्ते को बंद किए जाने से हजारों की आबादी का जाम से प्रभावित होना तय है

उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल का रेल ब्रिज निरंजन रेल अंडर ब्रिज के नाम से जाना जाता है। मौजूदा समय में ब्रिज के ऊपर से पांच रेल लाइन हैं। एक और रेल ट्रैक बिछाने के बाद इसकीसंख्या कुल छह हो जाएगी। दरअसल, झूंसी से प्रयागराज जंक्शन तक रेल ट्रैक दोहरीकरण की वजह से ही निरंजन पुल पर एक और रेल ट्रैक बिछाया जाना है। 

इसको लेकर पिलर का निर्माण व आरसीसी के गर्डर लगाए जाएंगे. इस अवधि में अलग-अलग दिन कुछ घंटे के लिए ट्रेनों का भी आवागमन रोका जाएगा।

ब्लॉक अवधि में कुछ ट्रेनें वाया ईस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के रास्ते भी चलाई जा सकती हैं। ऐसे में इन ट्रेनों का ठहराव रेलवे प्रयागराज छिवकी रेलवे स्टेशन पर करेगा। पुल पर काम शुरू करने के लिए रविवार सुबह रेलवे के साथ जिला प्रशासन, नगर निगम, पीडीए, विद्युत विभाग, बीएसएनएल, जलकल विभाग के अफसर साइट का निरीक्षण किया,इसके बाद ही तय हुआ कि रास्ता9मई से बंद किया जाए।

झेलना पड़ सकता है लंबा जाम,,

पुल का काम शुरू होने से छात्र-छात्राओं व आमलोगों को खुसरो बाग रेल ओवर ब्रिज, रामबाग ओवर ब्रिज या सीएमपी रेल अंडर ब्रिज वाले रास्ते से ही पुराने शहर से सिविल लाइंस और उसके आसपास के इलाकों में जाना पड़ेगा। ऐसे में इन मार्गों में भी लोगों को जाम की समस्या झेलनी पड़ सकती है। निरंजन रेल ब्रिज पर आरसीसी के गर्डर लगाने के लिए वर्ष 2016 में भी ब्लॉक लिया गया था। सोमवार को तमाम विभागों के अफसर साइट का निरीक्षण किया। तमाम विभागों की एनओसी के बाद जिला प्रशासन ने यहां कार्य करने की मंजूरी दे दी है।