यूपी न्यूज
प्रयागराज में 100 दिनों के लिए बंद किया गया निरंजन पुल, पहले ही दिन शहर में लगा भीषण जाम,,,।
एजेंसी डेस्क : (प्रयागराज,ब्यूरो)।जनपद में निरंजन डॉट पुल के ऊपर रेलवे ट्रैक बिछाया जा रहा है। जिस कारण डॉट पुल के नीचे आवागमन 100 दिन के लिए बंद किया गया है।
आज पहला दिन है। पहले ही दिन प्रयागराज भीषण जाम के दर्द से कराह उठा। मंगलवार सुबह से ही पूरे शहर में जाम की स्थिति बनी हुई है।
पूरे शहर में लगा भीषण जाम,,,,,,,
चारों तरफ जाम होने की वजह से लोग अपनी जान को खतरे में डालकर रेलवे लाइन को पार कर निकल रहे हैं। जबकि सामने से आ रही ट्रेन का उन्हें कोई परवाह नहीं।
पुल के नीचे आवागमन बंद होने से रामबाग रेलवे ओवरब्रिज, रामबाग चौराहा,मेडिकल चौराहा, ईदगाह, डीएसए ग्राउंड स्थित रेलवे ओवर ब्रिज, पानी की टंकी, नवाब युसूफ रोड आदि जगहों पर भीषण जाम लगा हुआ है।
जाम न लगे इसके लिए प्रशासन मुस्तैद है लेकिन पुल के बंद हो जाने के कारण अन्य रास्तों पर लोड काफी ज्यादा बढ़ गया है।