यूपी की 10 प्रमुख खबरे
यूपी की 10 प्रमुख खबरें : सीएम योगी का मिशन कर्नाटक, मुख्तार अंसारी के लिए आज फिर फैसले का दिन, और भी बहुत कुछ पढ़े और देखें,,,।
यूपी की 10 प्रमुख खबरें:::सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को कर्नाटक दौरे पर रहेंगे। वह वहां बीजेपी उम्मीदवारों के लिए वोट देने की अपील करते हुए कई चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे।उधर, यूपी की बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ सकती हैं। 2009 के हत्या के प्रयास के एक मामले में आज एमपी-एमएलए कोर्ट अपना फैसला सुना सकती है।
अब जानिए विस्तार से उत्तर प्रदेश की 10 प्रमुख खबरें ,,,,,,,
1- फिर व्यथित हैं शिवपाल ? करीबियों के BJP के पाले में जाने से उठे सवाल,,,,,,,।
अपनों को सपा में अपेक्षित अहमियत न दिला पाने वाले शिवपाल यादव क्या व्यथित हैं ? एक बारगी फिर ऐसे ही सवाल उठ रहे हैं। वजह है कि निकाय चुनाव में सपा मुखिया अखिलेश यादव और शिवपाल का एक साथ खुलकर प्रचार न करना और शिवपाल के करीबियों का भाजपा के पाले में चले जाना।
2-कम मतदान से बढ़ी प्रत्याशियों की धड़कन, जानें किसका हो सकता है नुकसान ,,,,,,,।
उत्तर प्रदेश में पहले चरण के निकाय चुनाव में उम्मीद के मुताबिक वोट नहीं पड़े। राज्य के 37 जिलों में कुल 2 करोड़ 40 लाख 7 हजार 643 वोटरों में से 52 प्रतिशत यानि करीब एक करोड़ 22 लाख वोटरों ने ही वोट डाले। पहले चरण का यह कम मतदान प्रतिशत नतीजों पर खासा असर डालेगा। नतीजों का फैसला कांटे के मुकाबले से होना तय माना जा रहा है।
3-अतीक अहमद हत्याकांड: धूमनगंज थाने में हुए सवाल-जवाब, सभी पहलूओं की जांच,,,,
अतीक-अशरफ की पुलिस कस्टडी में हुई हत्या की जांच में अब तेजी आ गई है। न्यायिक आयोग की टीम ने शुक्रवार को हत्याकांड से जुड़े हर पहलू पर जांच कर उसे दस्तावेजी रूप दिया। पुलिस कस्टडी रिमांड मिलने के बाद अतीक-अशरफ को धूमनगंज थाने में रखा गया था। ऐसे में न्यायिक आयोग की टीम धूमनगंज थाने भी पहुंची। न्यायिक आयोग में शामिल इलाहाबाद उच्च न्यायालय के पूर्व चीफ जस्टिस दिलीप बाबा साहेब भोसले और झारखंड हाईकोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस वीरेंद्र सिंह ने थाने की हवालात देखी जहां अतीक-अशरफ को रखा गया था।
4- कई राज्यों में था दुजाना का नेटवर्क, 50 से अधिक अपराधी थे संपर्क में ,,,,,,,
सुपारी किलर अनिल दुजाना का यूपी ही नहीं, पंजाब-हरियाणा और दिल्ली समेत कई राज्यों के अपराधियों से कनेक्शन था। जेल में दुजाना अलग-अलग गैंग से संपर्क बनाता था और दूसरे राज्यों के अपराधियों का नेटवर्क का इस्तेमाल करता था।
5-यूपी बोर्ड के स्टूडेंट्स अब क्रिप्टो करंसी, ड्रोन टेक्नोलॉजी पढ़ेंगे ,,,,,,,।
यूपी बोर्ड के विद्यार्थी अब क्रिप्टो करंसी और ड्रोन टेक्नोलॉजी जैसे टॉपिक भी पढ़ेंगे। बोर्ड ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप कक्षा नौ से 12 तक के पाठ्यक्रम को संशोधित करते हुए वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। यूपी बोर्ड के 28 हजार से अधिक स्कूलों में कम्प्यूटर का जो पाठ्यक्रम पढ़ाया जाता है वह बोर्ड के विशेषज्ञ तय करते हैं।
6-...तो 5 साल पहले ही मार दिया जाता दुजाना, तब STF की वजह से बची थी जान ,,,,,,,।
बुलंदशहर के कुख्यात बदमाश बलराज उर्फ भाटी ने पांच वर्ष पहले अनिल दुजाना की सुपारी ली और उसे मार्च 2018 में निपटाने की साजिश रच ली थी। लेकिन एसटीएफ के अधिकारी ने अनिल दुजाना को जेल से बाहर नहीं निकलने दिया। इससे उसकी जान बच गई।
7-अनिल दुजाना गैंग में खलबली, अंडरग्राउंड हो गए ‘विभीषण’ की तलाश में जुटे बदमाश ,,,,,,,।
अनिल दुजाना एनकाउंटर के बाद उसके गैंग में खलबली मच गई है। गैंग के सदस्यों को शक है कि मुखबिरी कर यह एनकाउंटर कराया गया है। फिलहाल इस कार्रवाई के बाद सभी अंडरग्राउंड रहते हुए ‘विभीषण’ की तलाश में जुट गए हैं।
8-संजय शेरपुरिया से पूछताछ में जुटी ATS, विदेशी रकम पर दिए गोलमोल जवाब ,,,,,,,।
संजय शेरपुरिया से शुक्रवार को आईबी अफसरों के अलावा एटीएस के अधिकारियों ने भी पूछताछ की। शाम को विभूति खंड कोतवाली में इन अफसरों ने उससे फंड मैनेजर और विदेशी रकम के बारे में पूछा। साथ ही यह भी पूछा कि केरोसीन का आयात-निर्यात कितने दिन किया था। एटीएस और आईबी उसके विदेशी सम्पर्क सामने आने पर सक्रिय हुये थे। कई सवालों के जवाब उसने गोलमोल दिये।
9-डालमिया ने क्यों दिए थे छह करोड़? शेरपुरिया ने STF को सुनाई नई कहानी ,,,,,,,
बड़े उद्योगपतियों और व्यापारियों से करोड़ों की रकम वसूल चुके जालसाज संजय प्रकाश राय उर्फ संजय शेरपुरिया ने रिमाण्ड के तीसरे दिन शुक्रवार को पूछताछ में एसटीएफ को खूब छकाया। उसने गौरव डालमिया द्वारा अपने ट्रस्ट से पांच करोड़ और एक करोड़ रुपये शेरपुरिया के फाउण्डेशन खाते में जमा की गई रकम के बारे में बयान बदल दिया।
10-रेलवे ट्रैक में फंसा मासूम का पैर, पिता के सामने टुकड़ों में कट गया लाल ,,,,,,,।
लखनऊ के मोहनलालगंज के कनकहा क्षेत्र में बंद रेलवे क्रांसिग को पार करते समय सुखराम (उम्र 10 वर्ष) का पैर रेलवे ट्रैक के बीच फंस गया। वह पैर छुड़ाने की भरसक कोशिश करता रहा...लेकिन सफल नहीं हुआ। तभी ट्रेन आ गई। फाटक के दूसरी तरफ खड़े उसके पिता ने जोर से आवाज़ लगाई परंतु लड़के ने पिता की आवाज नहीं सुनी और तत्काल ट्रेन के आने से ट्रेन की चपेट में आ गया और शरीर के दो भाग हो गए यह देखकर थोड़ी देर के लिए पिता स्तब्ध सा रह गया।
*और भी देश प्रदेश की खबरों को पढ़ने और देखने के लिए देखते रहिए "केसरी न्यूज़ नेटवर्क" पर "सही खबर सटीक खबर",,,,,।*