10 न्यूज
यूपी की बड़ी खबरे टॉप
उत्तर प्रदेश की प्रमुख खबरें, मुख्तार अंसारी हत्या के प्रयास के मामले में बरी, लखनऊ कमिश्नरेट में 15 ACP का ट्रांसफर, प्रदेश में बिजली के रेट होंगे कम,,,।
उत्तर प्रदेश में आज की सभी बड़ी खबरें :: माफिया मुख्तार अंसारी को 14 साल पुराने हत्या के प्रयास के एक मामले में बड़ी राहत मिल गई है। साक्ष्य के अभाव में गाजीपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने मुख्तार अंसारी को बरी कर दिया है। मुख्तार के खिलाफ मुहम्मदाबाद थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था। एमपी-एमएलए कोर्ट के जज दुर्गेश कुमार ने पर्याप्त साक्ष्य न होने पर मुख्तार को दोष मुक्त कर दिया। इस दौरान बांदा जेल से मुख्तार अंसारी को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया।
यूपी में तबादलों का सिलसिला जारी है। राजधानी लखनऊ में पुलिस कमिश्नर ने बुधवार को 15 सहायक पुलिस आयुक्तों (ACP) के कार्यक्षेत्रों में बदलाव किया है। सुनील कुमार शर्मा को एसीपी चौक बनाया गया, वह इससे पहले बाजारखाला के एसीपी थे। राजकुमार सिंह एसीपी बाजार खाला बनाए गए। राजकुमार इससे पहले मोहनलालगंज के एसीपी थे। वही, अनूप कुमार सिंह एसीपी काकोरी बनाए गए। दिलीप कुमार सिंह एसीपी गाजीपुर बनाए गए है।
और भी बहुत कुछ,, यूपी की टॉप-10 खबरें यहां पढ़ें,,,,,,,।
1-फांसी दो-फांसी दो के नारों के साथ सड़कों पर हुजूम,लाठीचार्ज से हुआ भगदड़,,,,,,,
यूपी में शाहजहांपुर के तिलहर में मंगलवार शाम से शुरू हुआ सोशल मीडिया पर अमर्यादित धार्मिक टिप्पणी का मामला बुधवार सुबह होते ही और तूल पकड़ता जा रहा है। मामले को लेकर बवाल मचा है। बड़ी संख्या में समुदाय विशेष के लोग एकत्र होकर जुलूस निकाल रहे हैं। बाजारें बंद करा दी गई हैं। जुलूस में शामिल लोग अमर्यादित फोटो पोस्ट करने वाले को फांसी देने की मांग कर रहे हैं। कई बार समझाने के बावजूद जुलूस थाने की ओर जाने लगा तो पुलिस लाठियां भांजकर भीड़ तितर बितर किया। इससे भगदड़ जैसी स्थिति हो गई। पूरे इलाके पुलिस छावनी बना है। माहौल तनाव पूर्ण बना हुआ है।
2-शादी के साल भर बाद भी तबादला न हो पाने पर बैंक मैनेजर ने की खुदकुशी ,,,,,,,
कोलकाता से लखनऊ ट्रांसफर न होने से आहत एसबीआई के मैनेजर मनीष सिंह (28) ने सोमवार को फांसी लगाकर जान दे दी। कमरे में फंदे से शव लटका देख पत्नी बदहवास होकर गिर पड़ी। कुछ दिन पहले कोलकाता से इस्तीफा देकर वह लखनऊ आए थे। एक साल पहले मनीष ने प्रेम विवाह किया था। गुड़ंबा पुलिस ने कमरे की वीडियोग्राफी भी करवाई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
3-नई दिल्ली से देहरादून सफर होगा आसान, वंदे भारत चलाने की तैयारी ,,,,,,,
मुरादाबाद मंडल में वंदे भारत ट्रेन जल्द ट्रेन दौड़ सकती है। अभी तक इसके रूट को लेकर कयास लगाए थे पर अब साफ होने लगा है कि ट्रेन देहरादून-नई दिल्ली के बीच चलेगी। रेल प्रशासन ने वंदे भारत को चलाने के दौरान आने वाले दिक्कतों को दूर करने पर मंथन शुरू कर दिया है। वंदे भारत ट्रेन के लिए देहरादून के चालक-सहायक लोको पायलट को दिल्ली डिवीजन मेंफिजिकल ट्रेनिंग के लिए भेजने की तैयारी है। जीएम गुरुवार को देहरादून आएंगे। इसे लेकर रेल अफसरों में भी मंथन होगा।
4-हरिशंकर तिवारी कैसे बने पूर्वांचल की बाहुबली राजनीति के 'पंडित' ,,,,,,,
गोरखपुर के बड़हलगंज के टाड़ा गांव निवासी हरिशंकर तिवारी ने वर्ष 1985 में जेल में बंद रहते हुए चिल्लूपार चुनाव विधानसभा से चुनाव लड़ा और जीत गए। इसके बाद उन्होंने उत्तर प्रदेश की राजनीति में मजबूत पकड़ बना ली। उन्हें पूर्वांचल की बाहुबली राजनीति का 'पंडित' माना जाने लगा। देखते ही देखते बुलेट और बैलेट दोनों पर उनकी ऐसी धाक जमी कि हरिशंकर तिवारी लगातार छह बार विधायकी का चुनाव जीतते चले गए। वर्ष 1997 में मंत्री बने और फिर हर सरकार की जरूरत बन गए।
5- यूपी : 45 करोड़ छात्रवृत्ति घोटाले में 4 संस्थानों के चेयरमैन-मैनेजर दोषी ,,,,,,,
उत्तर प्रदेश और केन्द्र सरकार की योजना के तहत कमजोर श्रेणी के छात्रों को दी जाने वाली छात्र वृत्ति के घोटाले में चार संस्थानों के मैनेजर और प्रिंसिपल एसआईटी की जांच में दोषी पाए गए हैं। एक दर्जन से अधिक छात्रों के बयान में इनके खिलाफ कई और साक्ष्यों का खुलासा हुआ है। इसी आधार पर दावा किया जा रहा है कि जल्दी ही इस मामले में एसआईटी आरोपित मैनेजरों और उनकी साठगांठ में शामिल प्रिंसिपल व कर्मचारियों की गिरफ्तारी करेगी।
6-अयोध्या राम मंदिर की सुरक्षा को लेकर बड़ा फैसला, जानें क्या है तैयारी?,,,,,,,
अयोध्या श्रीरामजन्म भूमि में विराजमान रामलला के दिव्य मंदिर अब पूर्णतः आकार ले चुका है। निर्माणाधीन सुपर स्ट्रक्चर को कलात्मकता से परिपूर्ण करने की दृष्टि से भावी कार्य चल रहे हैं। इस बीच रामलला के दर्शनार्थियों की सुरक्षा के लिहाज से एक बड़ा फैसला लिया गया है। यहीं नहीं बोर्ड आफ ट्रस्टीज के इस फैसले के बाद लिखित रूप में इसकी प्रति कार्यदाई संस्था एलएण्डटी को भी दी गई। तीर्थ क्षेत्र के जिम्मेदार सूत्र बताते हैं कि नागर शैली के इस निर्माणाधीन मंदिर में गर्भगृह के साथ गूढ़ी मंडप को बहुत महत्वपूर्ण माना गया है।
7-चपरासी-चौकीदार के लिए 55 लाख दावेदार, बीटेक-एमटेक, एमबीए वाले लगे कतार में ,,,,,,,
केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों एवं कार्यालयों में चपरासी, चौकीदार, जमादार, माली, गेटकीपर बनने के लिए देशभर के 55 लाख से अधिक बेरोजगार कतार में खड़े हैं। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की बड़ी भर्ती परीक्षाओं में से एक मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस, नॉन-टेक्निकल) और हवलदार (सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडायरेक्ट टैक्सेस एवं सेंट्रलब्यूरोऑफ नारकोटिक्स 2022 के लिए लगभग 55,21,917 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किए हैं।
8-यूपी के शहरों में सभी मकानों की पूरी जानकारी ऑनलाइन,जानें मकसद ,,,,,,,
योगी सरकार हाउस टैक्स की चोरी रोकने के लिए शहर में बने सभी मकानों और प्रतिष्ठानों का ब्यौरा ऑनलाइन कराने जा रही है। इसमें यह बताया जाएगा कि कौन सा मकान कितने क्षेत्रफल में बना है और उससे कितना हाउस टैक्स मिल रहा है। इसके साथ ही यह भी पता चला जाएगा कि कितने मकानों से अभी हाउस टैक्स की वसूली नहीं हो पा रही है। इसका मकसद हाउस टैक्स की चोरी को रोकने के साथ ही शत-प्रतिशत वसूली करना है।
9-अतीक-अशरफ की हत्या के पीछे कौन? अगले 5 दिन यहां दर्ज होंगे बयान ,,,,,,,
अतीक अहमद और अशरफ हत्याकांड की जांच कर रहा न्यायिक आयोग मंगलवार दोपहर प्रयागराज पहुंचा। सर्किट हाउस में आयोग के सदस्यों ने कैंप किया है। अगले पांच दिन तक अतीक हत्याकांड से जुड़े प्रत्यक्षदर्शियों का बयान दर्ज करेंगे। एसआईटी समेत पुलिस के आलाधिकारियों के साथ घंटों बैठक कर इस प्रकरण में जानकारी ली। सर्किट हाउस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक है।
10-यूपी के बिजली उपभोक्ताओं को मिल सकती है राहत, कम होंगी दरें ,,,,,,,
यूपी उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने दावा किया है कि इस बार बिजली दरें कम होने का रास्ता साफ हो गया है। उपभोक्ताओं की तरफ से उठे सवालों पर बिजली कंपनियों ने नियामक आयोग में गोलमोल जवाब दाखिल किया है। आयोग बिजली कंपनियों व उपभोक्ताओं की तरफ से रखे गए तर्कों के आधार पर फैसला सुनाएगा। उपभोक्ताओं के निकल रहे 25133 करोड़ सरप्लस धनराशि के एवज में बिजली दरें कम होने के आसार बढ़ गए हैं।