Headlines
Loading...
निकाय में जीत के बाद भाजपा की सभी क्षेत्रों में होगी बैठक-17, 18 व 19 मई को होने वाली बैठकों में प्रदेश अध्यक्ष और प्रभारी  रहेंगे मौजूद,,,।

निकाय में जीत के बाद भाजपा की सभी क्षेत्रों में होगी बैठक-17, 18 व 19 मई को होने वाली बैठकों में प्रदेश अध्यक्ष और प्रभारी रहेंगे मौजूद,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (लखनऊ,ब्यूरो)।उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव में मिली प्रचंड जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अपने आगामी कार्यक्रमों एवं अभियानों के लेकर क्षेत्र स्तर पर बैठकें करेगी। ये बैठकें 17, 18 व 19 मई को होंगी। बैठकों में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी, प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह के साथ ही पार्टी के केन्द्रीय पदाधिकारी भी शामिल होंगे।

Published from Blogger Prime Android App

भाजपा प्रदेश महामंत्री गोविन्द नारायण शुक्ला ने सोमवार को बताया कि संगठनात्मक दृष्टि से बनाए गए सभी छह क्षेत्रों अवध, काशी, गोरखपुर, कानपुर-बुंदेल खण्ड, ब्रज और पश्चिम में 17,18 व 19 मई को क्षेत्रीय बैठकें होंगी।

उन्होंने बताया कि 17 मई को पश्चिम व काशी क्षेत्र की बैठक होगी, जबकि 18 मई को ब्रज व गोरखपुर क्षेत्र की बैठक होगी। कानपुर व अवध क्षेत्र की बैठक 19 मई को होगी।

भाजपा नेता शुक्ला ने बताया कि क्षेत्रीय बैठकों में पार्टी के क्षेत्र प्रभारी, क्षेत्रीय समन्वयक, क्षेत्रीय अध्यक्ष, क्षेत्रीय पदाधिकारी, उस क्षेत्र में रहने वाले उत्तर प्रदेश के पदाधिकारी व प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य, जिला प्रभारी, सांसद, जिलाध्यक्ष,विधायक,नवनिर्वाचित महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष सहित अन्य वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारी शामिल होंगे।