यूपी न्यूज
लखनऊ : 'जनता से जुड़े रहो, लोगों की सेवा में अपना जीवन समर्पित कर दो.'नवनिर्वाचित 17 मेयरों को सीएम योगी ने दिया गुरुमंत्र,,,।
एजेंसी डेस्क : (लखनऊ,ब्यूरो)।उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार (14 मई) को भाजपा के सभी 17 नवनिर्वाचित महापौरों को उनकी जीत के लिए बधाई दी। इसके साथ ही सीएम योगी ने उन्हें अपने क्षेत्रों में विकास और सुविधाओं के संबंध में लोगों की अपेक्षाओं को पूरा करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने इन महापौरों को जनता से जुड़े रहने और लोगों की सेवा के लिए अपने आप को समर्पित करने का मंत्र दिया।
सूबे के शहरी स्थानीय निकाय चुनावों में शनिवार को घोषित हुए मेयर पदों के नतीजों पर भाजपा ने अयोध्या, झांसी, गाजियाबाद, बरेली, मथुरा-वृंदावन, मुरादाबाद, शाहजहांपुर, प्रयागराज, अलीगढ़, गोरखपुर, लखनऊ, वाराणसी, मेरठ,आगरा, कानपुर नगर, फिरोजाबाद और सहारनपुर में शानदार जीत हासिल की।
भाजपा ने 2017 की तुलना में अपने प्रदर्शन में भी सुधार किया। 2017 में भाजपा ने महापौर की 16 में से 14 सीटों पर जीत दर्ज की थी।
राज्य सरकार के सूत्रों ने बताया है कि सीएम ने रविवार गोरखपुर का दौरा किया।
इस दौरान नवनिर्वाचित मेयर मंगलेश श्रीवास्तव और भाजपा के 42 नगर निगम पार्षदों और नगर पंचायतों के अन्य निर्वाचित अध्यक्षों के साथ मुलाकात की।
एक मेयर ने कहा कि, 'सीएम ने हमें ईमानदारी से कड़ी मेहनत करने और सरकार की कल्याण कारी परियोजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए कहा। उन्होंने हमें जनता के बीच समय बिताने और उनसे जुड़े रहने को कहा है।
महापौरों ने चुनाव अभियान के दौरान और चुनाव से पहले शहरों में नई परियोजनाओं के विकास के समर्थन के लिए सीएम योगी को धन्यवाद दिया था। सूत्रों ने कहा कि सीएम योगी ने महापौरों को आश्वासन भी दिया है।
सीएम योगी ने महापौरों से कहा कि उन्हें कल्याण और विकास परियोजनाओं को जमीन पर उतारने में प्रदेश सरकार का पूरा सहयोग मिलेगा।