यूपी न्यूज
यूपी,आज की प्रमुख खबरे : निकाय चुनाव के लिए सीएम योगी की ताबड़तोड़ सभाएं, कमर्शियल सिलेंडर 171 रुपए हुआ सस्ता, अंदर पढ़े और देखे,,,।
यूपी आज की प्रमुख-10 खबरें ,,,
1-दिल्ली स्पेशल सेल का ऑपरेशन; मेरठ में मुठभेड़, बदमाश को लगी गोली,,,,,,,
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने यूपी पुलिस के साथ मिलकर एक ऑपरेशन चलाया। स्पेशल सेल और यूपी पुलिस के ऑपरेशन के दौरान मेरठ में रविवार देर रात करीब करीब 11 बजे बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। इसमें पुलिस ने एक कुख्यात बदमाश रंजीत झा को गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ के दौरान हुई फायरिंग में गोली बदमाश के पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया। जख्मी हालत में बदमाश को मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। मुठभेड़ के दौरान दोनों तरफ से कुल 5 राउंड फायरिंग हुई, जिसमें से 3 राउंड बदमाशों की ओर से जबकि 2 राउंड पुलिस ने आत्मरक्षा के लिए की।
2-जल्दी भर लें CTET के फार्म वर्ना जाना पड़ेगा बिहार, ऐसे मिल रहा सेंटर,,,,,,,
केंद्रीय और नवोदय विद्यालय समेत उत्तर प्रदेश की शिक्षक भर्ती में मान्य केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) के लिए समय से फॉर्म भर लें नहीं तो परीक्षा देने दूसरे राज्य जाना पड़ेगा। सीटीईटी जुलाई 2023 सत्र की कम्प्यूटर आधारित परीक्षा के लिए 27 अप्रैल से 27 मई तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने दिसंबर 2022 सत्र से ‘पहले आओ, पहले पाओ’ की तर्ज पर केंद्र आवंटित करना शुरू किया था।
3-उमेश पाल हत्याकांड: 15 दिन कछार में छिपा, फिर कहां गायब हो गया साबिर ?
उमेश पाल हत्याकांड में फरार पांच लाख के इनामी साबिर का अब तक पता नहीं चला है। उमेश पाल की हत्या के बाद वह शहर में ही छिपा रहा। कौशाम्बी बॉर्डर से प्रतापगढ़ चला गया। वारदात के बाद 15 दिन तक कछार इलाके में छिपा रहा, लेकिन इसकी भनक पुलिस को नहीं लगी। पुलिस उसकी तलाश कौशाम्बी बॉर्डर तक कर रही थी और उसने प्रतापगढ़ बॉर्डर पर ठिकाना बनाया था। अब पुलिस को शक है कि वह मुंबई भाग निकला है। मुंबई में पहले वह गाड़ी चलाता था।
4-यूपी निकाय चुनाव को लेकर सीएम योगी की 5 जिलों में आज ताबड़तोड़ जनसभाएं,,,,,,,
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को मुरादाबाद, प्रतापगढ़, जौनपुर, वाराणसी तथा गोरखपुर में निकाय चुनाव मैदान में उतरे भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री दिन में 11 बजे रामलीला मैदान लाइनपार्क मुरादाबाद, दोपहर 1.25 बजे जीआईसी प्रतापगढ़, दोपहर 2.35 बजे बीआरपी इंटर कालेज जौनपुर तथा शाम 4 बजे मिनी स्टेडियम शिवपुर वाराणसी में आयोजित जनसभाओं को संबोधित करेंगें। इसके बाद शाम 5.55 बजे टाउन हॉल गोरखपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे।
5-अतीक ढेर, जेल में मुख्तार; निकाय से 2024 की स्क्रिप्ट लिखती योगी सरकार,,,,,,,
उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव का माहौल है, लेकिन सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसके जरिए 2024 लोकसभा चुनाव की स्क्रिप्ट लिखते नजर आ रहे हैं। महज 7 दिनों में ही की गईं 19 जनसभाओं में उन्होंने 'माफिया', 'अपराधी', 'दंगा', 'गुंडा', 'तमंचा', 'सफाई' जैसी बातों का जमकर जिक्र किया। खास बात है कि करीब 15 दिन पहले ही हुई माफिया डॉन अतीक अहमद की हत्या के बाद सियासी माहौल भी गर्म है। इसके अलावा नजरें मुख्तार अंसारी पर भी टिकी हुई हैं।
6-यहां देखें UP में पेट्रोल-डीजल के आज के रेट,,,,,,,
पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी हो गए हैं।देशभर में ईंधन की कीमत कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीयकीमतों के अनुसार तय होती है। आज यानी एक मई को यूपी के प्रमुख शहरों प्रयागराज, बरेली, लखनऊ, आगरा, वाराणसी, गोरखपुर, कानपुर और मेरठ में पेट्रोल-डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं हुए हैं। आइए जानते हैं आज यूपी के शहरों में क्या हैं पेट्रोल, डीजल के दाम।
7-बजरंग पुनिया ने रची WFI चीफ के खिलाफ साजिश? कांग्रेस नेता पर भी आरोप,,,,,,,
यौन उत्पीड़न के आरोपों और शीर्ष पहलवानों के एक वर्ग के विरोध का सामना कर रहे भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने उनके खिलाफ साजिश रची है। सिंह ने साथ ही सपा प्रमुख अखिलेश यादव की यह कहते हुए प्रशंसा की कि उन्होंने आंदोलनकारियों का समर्थन नहीं किया है। बूजभूषण सिंह, जो एक भाजपा सांसद भी हैं, ने आरोप लगाया कि टोक्यो ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता पहलवान बजरंग पुनिया भी उनके खिलाफ साजिश में शामिल थे।
8-पहली बार AIIMS में प्राकृतिक चिकित्सा, आरोग्य मंदिर से होगा करार,,,,,,,
पूर्वांचलवासियों के लिए अहम खबर है। पूर्वी यूपी के एम्स में जल्द ही प्राकृतिक चिकित्सा से इलाज होगा। इस सुविधा वाला यह देश का पहला एम्स होगा। इसके लिए एम्स प्रशासन और आरोग्य मंदिर के बीच करार भी होगा। जल्द ही दोनों संस्थानों के प्रमुख औपचारिक वार्ता भी करेंगे। पूर्वी यूपी में एम्स का लगातार विस्तार हो रहा है। करीब 730 बेड वाले एम्स में आयुष विंग का संचालन शुरू हो गया है। आयुष विंग में 30 बेड हैं। यहां आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी, तिब्बी और सिद्धा पद्धतियों से इलाज चल रहा है। इन पांच विधाओं को संचालित करने वाला यह देश का एकमात्र एम्स है।
9-आज से शुरू हो जाएगा लोकसभा के चुनावी समर का साल, क्या चल रही तैयारी,,,,,,,
सोमवार पहली मई से लोकसभा के चुनावी समर का साल शुरू हो जाएगा। अगले साल 27 मई से पहले हर हाल में 18वीं लोकसभा का गठन होना है। अब केन्द्रीय चुनाव आयोग की मशीनरी सक्रिय होगी और उसी के साथ उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों के लिए भी चुनावी तैयारी शुरू हो जाएगी। पिछली बार वर्ष 2019 में 11 मार्च को केन्द्रीय चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा की थी और उसी दिन से चुनावी आचार संहिता लागू हो गई थी। 17वीं लोकसभा के लिए 11 अप्रेल से 19 मई के बीच सात चरणों में चुनाव करवाए गए थे।
10-यूपी में कमर्शियल सिलेंडर 171 रुपए हुआ सस्ता, जानें घरेलू गैस का दाम,,,,,,,
यूपी में मासिक रेट रिवीजन के बाद कमर्शियल सिलेंडर (19किलो) इस माह 171.50 रुपए सस्ता हो गया है। जबकि घरेलू सिलेंडर पर के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। रेट रिवीजन के बाद शनिवार को कमर्शियल सिलेंडर 1970.50 रुपए का हो गया है। जो अभी तक 2142 रुपए का पड़ा रहा था। जबकि घरेलू रसोई गैस सिलेंडर (14 किलो) के लिए उपभोगताओं को इस माह भी 1140. 50 रुपये चुकाने होंगे। वहीं पांच किलो का घरेलू छोटू सिलेंडर 418.50 रुपये का मिलेगा। परिवर्तित दरें सोमवार सुबह छह बजे से लागू हो गई हैं।