आईपीएल 2023 न्यूज
अगर बारिश के कारण रद्द हुआ गुजरात-मुंबई का क्वॉलीफ़ायर-2, तो ये टीम सीधा खेलेगी CSK से फ़ाइनल,,,।
भारत मे आईपीएल का शानदार टूर्नामेंट खेला जा रहा है जिसमे सभी टीम प्लेऑफ मे जाने के लिए लड़ी और इनमे से चार टीमें आगे जाने के लिए चुनी गई। वहीं अब आईपीएल का मैच दूसरे क्वॉलीफ़ायर मे लटकता हुआ दिख रहा है। पहले क्वॉलीफ़ायर मे चेन्नई मैच जीत कर सीधे फाइनल मे जा चुकी है।
वहीं एलिमिनेटर मैच मे मुंबई ने लखनऊ को 81 रनों से मात दे कर लखनऊ को आईपीएल के रेस से बाहर कर दिया है वहीं अब मुंबई को गुजरात के साथ दूसरे क्वॉलीफ़ायर के लिए भिड़ना है ऐसे मे यदि रद्द हो जाता है तो चेन्नई किसके साथ फाइनल खेलेगी।
बारिश ने किया मैच रद्द तो कौन खेलेगा CSK के साथ फाइनल,,,,
कल 24 मई को आईपीएल का एलिमिनेटर मैच खेला गया जिसमे मुंबई इंडियस और लखनऊ सुपर जाइएट्स आमने सामने थे। जिसमे मुंबई ने इस मैच को 81 रनों से जीत लिया। वहीं अब मुंबई को फाइनल मे जाने के लिए गुजरात के साथ दूसरा क्वॉलीफ़ायर मैच अहमदाबाद के मैदान मे खेलना होगा लेकिन इस मैच पर रद्द होने के काले बादल मंडरा रहे है।
दरअसल 26 मई को होने वाले इस निर्णायक मैच मे बारिश होने आशंका बताई जा रही है। ऐसे मे सवाल आता है कि यदि ये मैच बारिश या किसी अन्य वजह से रद्द हो जाता है तो चेन्नई सुपर किंग्स किस टीम के साथ फाइनल का मैच खेलते हुए नजर आ सकती है। आपको बता दे फाइनल मे CSK सुपर किंग्स के साथ फाइनल मे पिछले साल की डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटन्स भिड़ती हुई नजर आएगी।
अंक और नेट रन रेट मे पिछड़ रही है बाकी टीम,,,,,,,
चेन्नई सुपर किंग्स के साथ फाइनल खेले जाने कि बात कि जाए तो फाइनल के लिए गुजरात टाइटन्स ही सबसे पहली चॉइस होगी। जो बाकी टीम के मुकाबले अंक तालिका मे काफी प्रदर्शन दिख रहा है। गुजरात, बाकी अन्य टीम के मुकाबले अंक और नेट रन रेट मे काफी आगे चल रहे है।
जहां मुंबई इंडियंस -0.044 नेट रन रेट और 16 अंक के साथ चौथे स्थान पर है वहीं गुजरात टाइटन्स 0.809 और 20 अंक के साथ पहले स्थान पर है। वहीं लखनऊ इस रेस से एलिमिनेटर मैच मे ही बाहर हो चुके है ऐसे मे गुजरात को फाइनल खेलने का मौका मिल सकता है।