Headlines
Loading...
अजीब नौकरी : 2 करोड़ सैलरी और रहना-खाना फ्री, फिर भी कोई नहीं करना चाहेगा ये नौकरी,,,।

अजीब नौकरी : 2 करोड़ सैलरी और रहना-खाना फ्री, फिर भी कोई नहीं करना चाहेगा ये नौकरी,,,।


Published from Blogger Prime Android App

बेरोज़गारी की समस्या हमारे देश में तो इतनी ज्यादा है कि लोग सिर्फ नौकरी और अच्छे पैसे के लिए कहां-कहां जाने को तैयार रहते हैं। सोचिए एक नौकरी ऐसी भी है, जो घर में रहने के लिए 2 करोड़ रुपये ऑफर कर रही है, लेकिन इसके साथ जुड़ी हुई शर्तें ऐसी हैं कि नौकरी लेने से पहले लोग सौ दफे सोच रहे हैं। 

Published from Blogger Prime Android App

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक, ये नौकरी चीन में ऑफर की जा रही है। यहां के शहर शंघाई में रहने वाली महिला अपने लिए एक पर्सनल नैनी की तलाश में है, जो 24 घंटे उसकी हर छोटी-बड़ी बात का ख्याल रखे। इस काम के लिए वो हर महीने उसे 16 लाख रुपये से ज्यादा सैलरी ऑफर कर रही है।

लगभग 2 करोड़ का है सालाना पैकेज ,,,,,,,

इस पोस्ट के लिए बाकायदा एक विज्ञापन दिया गया है। विज्ञापन के तहत नौकरानी को मालकिन की ओर से 1,644,435.25 रुपये महीने यानि सालभर के 1.97 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। 

इस नौकरी के लिए आवेदक का 165 सेंटीमीटर लंबा होना ज़रूरी है, जबकि वज़न 55 किलोग्राम से कम हो। उसने 12 वीं या फिर उससे ज्यादा की पढ़ाई की हो। दिखने में साफ-सुथरा हो और नाचना-गाना भी आता हो। हाउसकीपिंग सर्विस की ओर से दिया गया ये विज्ञापन चर्चा में बना हुआ है।

नौकरानी नहीं ‘दासी’ की है डिमांड ,,,,,,,

मज़े की बात ये है कि जिस महिला को नौकरानी चाहिए, उसके पास पहले ही 12-12 घंटे काम करने वाली 2 नैनियां मौजूद हैं, जिन्हें इतनी ही सैलरी मिल रही है। नौकरानी के लिए जो योग्यताएं मांगी गई हैं, उसमें सबसे पहली ये है कि उसका स्वाभिमान बिल्कुन न के बराबर हो, क्योंकि उसे मालकिन के पैरों से जूते उतारने, पहनाने जैसे काम भी करने हैं। वो जब भी जूस-फल या पानी मांगे, देना होगा। उसके आने से पहले गेट पर खड़े होकर इंतज़ार करना होगा और उसके एक इशारे पर उसके कपड़े भी बदलने होंगे।