Headlines
Loading...
यूपी,निकाय चुनाव 2023: 83372 कैंडिडेट की किस्मत दांव पर? किसके सिर सजेगा ताज ? फैसला आज,,,।

यूपी,निकाय चुनाव 2023: 83372 कैंडिडेट की किस्मत दांव पर? किसके सिर सजेगा ताज ? फैसला आज,,,।


Published from Blogger Prime Android App

UP Urban Local Body poll Results 2023: यूपी निकाय चुनाव के लिए मतगणना आज शनिवार सुबह 8 बजे से होगी। उत्तर प्रदेश में इस बार निकाय चुनाव में किसके सिर जीत का ताज सजेगा यह फैसला कुछ ही घंटों में हो जाएगा। 760 नगर निकायों में डाले गए वोटों की मतगणना शुरू होते ही रुझान आने लगेंगे। नगर निगम चुनाव में 14521 पदों के लिए 83372 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी है।

Published from Blogger Prime Android App

निकाय चुनाव के लिए इस बार दो चरण में वोटिंग हुई थी। पहले चरण की वोटिंग 4 मई को 37 जिलों में और दूसरे चरण की वोटिंग 11 मई को 38 जिलों में हुई थी। दोनों चरणों में52फीसदी मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। अब आज प्रदेश भर में मतगणना शुरू होगी और यह पता चलेगा की किसके सिर विजय का ताज सजेगा। पिछले चुनाव में 16 में से 14 महापौर बीजेपी से चुने गए थे। दो पर बसपा ने विजय हासिल की थी। सपा और कांग्रेस के हिस्से में एक भी सीट नहीं आई थी।

353 मतगणना केंद्रों पर होगी वोटों की गिनती,,,,,,,

प्रदेश भर के सभी जिलों में 353 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। इन पर 35 हजार कर्मचारी वोटों की गिनती करेंगे। सभी जिलों में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की गई है। पुलिस एवं पीएसी के जवानों को तैनात किया गया है। सीसीटीवी से मतगणना केंद्रों की निगरानी की जा रही है और स्ट्रांग रूम में रिकार्डिंग वाले सीसीटीवी कैमरे लगे हैं।