Headlines
Loading...
प्रयागराज मेयर इलेक्शन रिजल्ट 2023 LIVE : प्रयागराज में क्या कायम रहेगा BJP का राज या सपा मारेगी बाजी,पांचवें चरणों की गिनती तक बीजेपी आगे,,,।

प्रयागराज मेयर इलेक्शन रिजल्ट 2023 LIVE : प्रयागराज में क्या कायम रहेगा BJP का राज या सपा मारेगी बाजी,पांचवें चरणों की गिनती तक बीजेपी आगे,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (प्रयागराज,ब्यूरो)।उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव के तहत प्रयागराज नगर निगम के लिए वोटों की गिनती आज होने जा रही है। इस बार प्रयागराज में मेयर सीट के लिए मुकाबला त्रिकोणीय होता दिख रहा है। मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो चुकी है। इसके लिए पूरे जिले में सुरक्षा के बेहद कड़े और पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। प्रयागराज में पहले चरण में 4 मई को मतदान हुआ था। 

Published from Blogger Prime Android App

प्रयागराज नगर निगम में इस बार मुकाबला बेहद दिलचस्प होने जा रहा है। राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा ने मेयर पद के लिए इस बार अपने मंत्री नंद गोपाल नंदी की पत्नी अभिलाषा नंदी का टिकट काटकर गणेश केसरवानी को उम्मीदवार बनाया है। इससे भाजपा में बगावत भी देखने को मिली है। 

वहीं, भाजपा के समीकरण को तोड़ने के लिए सपा ने कायस्थ उम्मीदवार को चुनावी मैदान में उतारा है। इसके अलावा, बसपा ने सईद अहमद को टिकट दिया है। वहीं, कांग्रेस ने प्रभा शंकर मिश्रा को टिकट दिया है। प्रभा शंकर मिश्रा करीब 30 साल से कांग्रेस से जुड़े हैं। प्रयागराज में सक्रिय राजनीति कर रहे हैं। उनका अपना वोट बैंक है। 

प्रयागराज में महापौर पद के लिए इस बार 21 प्रत्याशी मैदान में हैं। मेयर की एक सीट के अलावा 100 वार्ड में पार्षद और आठ नगर पंचायतों में अध्यक्ष पद के लिए 4 मई को मतदान हुआ था। प्रयागराज नगर निगम के 100 वार्ड में ईवीएम के जरिए वोट डाले गए थे। बता दें कि महापौर के 21 प्रत्याशी चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं। वहीं 100 वार्डों के लिए 921 प्रत्याशी पार्षद का चुनाव लड़ रहे हैं।

LIVE UPDATES,,,,,,,

- प्रयागराज में मतगणना स्थल के आसपास और जिले में सभी अतिसंवेदनशील स्थानों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है। 

Published from Blogger Prime Android App

ताजा रुझानों के अनुसार 45 सीटों में पांचवे चरण की गिनती तक प्रयागराज में भाजपा 27 सीटों पर और सपा 13 सीटों पर आगे चल रही है। और दो सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशी समाचार लिखे जाने तक बढ़त बनाए हुए हैं। वोटो की गिनती अभी जारी है। पल पल की खबरों को जानने के लिए देखते रहिए और पढ़ते रहिए "केसरी न्यूज़ 24" पर "सही खबर सटीक खबर" सबसे तेज,,,।