Headlines
Loading...
भाजपा के मुस्लिम प्रत्याशियों की जीत से अल्पसंख्यक मोर्चा को 2024 लोकसभा चुनाव में जी जान से जुट जाना है,,सरदार पतविंदर सिंह,,,,।

भाजपा के मुस्लिम प्रत्याशियों की जीत से अल्पसंख्यक मोर्चा को 2024 लोकसभा चुनाव में जी जान से जुट जाना है,,सरदार पतविंदर सिंह,,,,।



Published from Blogger Prime Android App

भाजपा के 61 मुस्लिम प्रत्याशियों ने हासिल की जीत।

395मुस्लिम उम्मीदवारों को मैदान में उतारा-सरदार पतविंदर सिंह।

आह्वान 2024 लक्ष्य को ध्यान रखकर आज से, अभी से जुट जाना है।

Published from Blogger Prime Android App

नैनी प्रयागराज/भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने अल्पसंख्यक समुदाय के मध्य चौपाल लगाकर कहा कि, यूपी निकाय चुनाव में भाजपा के 61मुस्लिम प्रत्याशियों ने जीत हासिल की।

Published from Blogger Prime Android App

यूपी के निकाय चुनाव में भाजपा ने इस बार 395 मुस्लिम उम्मीद वारों को मैदान में उतारा था। क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने आगे कहा कि अब हम सबको 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाना है घर-घर संपर्क कर केंद्र, प्रदेश की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए जरूरतमंदों को उसका लाभ दिलाना है। 

जिससे सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास कायम रहे, केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2024 मे प्रचंड बहुमत की सरकार का नेतृत्व करें इस लक्ष्य को ध्यान रखकर हम सभी को आज से,अभी से जुट जाना है। 

Published from Blogger Prime Android App

इस अवसर पर प्रमुख रूप से मोहम्मद अबरार, हमीक, रिजवान, हामिद, हरमनजी सिंह, दलजीत कौर, असद नियाजी, रियाज, मुन्ना, अजहर नियाजी, बाबू, गौरव, जुल्फिकार, इकबाल अहमद, और महबूब आदि रहे।