यूपी न्यूज
प्रयागराज : उड़ाका दल ने फूलपुर में सवा करोड़ का सोना और 21 लाख 48 हजार रुपये पकड़े,,,।
एजेंसी डेस्क : (प्रयागराज,ब्यूरो)। नगर निकाय चुनावमें लगे उड़ाका दस्ते ने फूलपुर में पश्चिम बंगाल के युवक को करीब एक करोड़ 20 लाख रुपये कीमत के सोने और 21 लाख 48 हजार नकद के साथ पकड़ा है। दस्ते ने जब सोने और रुपये से संबंधित कागजात मांगे तो युवक कोई कागजात दिखा नहीं सका। उससे पूछताछ की जा रही है। जीएसटी और आयकर के अफसरों को भी सूचना दी गई है।
नगर पंचायत क्षेत्र में प्रभारी निरीक्षक और उड़ाका दल वाहनों की जांच कर रहे थे। इसी दौरान स्कॉर्पियो सवार एक युवक को रोका गया। और जांच की गई तो उसके वाहन से 21 लाख 48 हजार रुपये और एक करोड़ 20 लाख कीमत का सोना बरामद हुआ।
युवक ने अपना नाम शेख अबु तालेब निवासी जंगलारा बाजार अलीपुर, हुगली, पश्चिम बंगाल बताया है। टीम ने जब यह पूछा कि सोना और पैसा उसे कहां से मिला और वह इसे कहां ले जा रहा था तो वह कोई जवाब नहीं दे सका। टीम उसे फूलपुर थाने ले गई, माना जा रहा है कि इस राशि और सोने का इस्तेमाल चुनाव में होने वाला था।
10 लाख रुपये से अधिक की बरामदगी होनेके कारण आयकर व जीएसटी की टीम को भी फूलपुर बुलाया गया है, एसडीएम फूलपुर सौरभ भट्ट ने बताया कि बरामद सोना करीब 1 किलोग्राम है। एसीपी फुलपुर मनोज सिंह ने बताया कि बरामद सोने और रुपये की वीडियोग्राफी कराकर थाने में दाखिल कराया गया है। आयकर विभाग को सूचना दे दी गई है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी जगदंबासिंह ने बताया कि एक व्यक्ति को नकद और सोने के साथ पकड़ा गया है। पूछताछ चल रही है। पुलिस को आशंका है कि सोने और नकदी का इस्तेमाल चुनाव में होना था।