Headlines
Loading...
यूपी,,23 के बाद होगी चेयरमैन की शपथ, लखनऊ में मिलेगा प्रशिक्षण,,,।

यूपी,,23 के बाद होगी चेयरमैन की शपथ, लखनऊ में मिलेगा प्रशिक्षण,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (लखनऊ,ब्यूरो)।निकाय चुनाव संपन्न हो गया, अब निर्वाचित चेयरमैन को शपथ लेकर कुर्सी पर बैठने का इंतजार है। यह इंतजार अभी एक सप्ताह तक और करना होगा। इसके बाद ही शपथ होगी तो फिर कुर्सी पर बैठकर नगर की सरकार चलाने की शुरुआत होगी।फिलहाल शपथ को लेकर विभागीय तौर पर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।

Published from Blogger Prime Android App

जिले की 21 नगर पालिका व नगर पंचायतों में नये चेयरमैन निर्वाचित हुए हैं। अधिकांश यहां नये चेयरमैन हैं जिनको जीत का प्रमाण पत्र तो मतगणना के बाद मिल चुका है। लेकिन कुर्सी पर बैठकर नगर की सरकार चलाने का आदेश नहीं मिला है। 

कुर्सी पर बैठने से पहले सभी निकायों के चेयरमैन को शपथ लेनी होगी। इसको लेकर शासन से तारीख लगभग तय हो चुकी है। 23 मई के बाद और 30 मई से पहले सभी निकायों के चेयर मैन शपथ लेंगे। इसके बाद इन सभी चेयरमैन का 30 मई के लिए लखनऊ में एक दिवसीय प्रशिक्षण कराया जाएगा। 

लखनऊ के इंदिरा भवन में प्रशिक्षण कार्यक्रम होगा, इसमें पूरे प्रदेश के नगर निगम, पालिका व नगर पंचायत के चेयरमैन जाएंगे। 

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे। पालिका के ईओ डॉ. दीप कुमार ने बताया कि शपथ 23 मई के बाद होगी। मगर शपथ को लेकर प्रक्रिया पूर्ण कराई जाएगी और और इसके लिए तैयारियां शुरू कराई जा रही हैं।