Headlines
Loading...
भदोही : सीएमओ डा.संतोष कुमार चक के निरीक्षण में चिकित्साधीक्षक समेत 24 मिले गायब,,,।

भदोही : सीएमओ डा.संतोष कुमार चक के निरीक्षण में चिकित्साधीक्षक समेत 24 मिले गायब,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (भदोही, ब्यूरो)।भदोही जनपद के ग्रामीण अंचलों में स्वास्थ्य सेवाएं भगवान भरोसे ही चल रही हैं। जिसकी बानगी एक बार फिर शनिवार को सीएमओ डा. संतोष कुमार चक के निरीक्षण में देखने को मिली।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्साधीक्षक समेत 24 लोग गायब मिले। सभी का एक दिन का वेतन रोकने के साथ ही स्पष्टीकरण मांगा गया है।

Published from Blogger Prime Android App

सीएमओ डा.संतोष कुमार चक ने बताया कि सीएचसी में वे शनिवार को आठ बजकर 25 मिनट पर पहुंचे। वहां पर ताला लटका था। जानकारी लेने पर पता चला कि डा. प्रगति कुमार चिकित्साधीक्षक, कामिनी वर्मा व पुष्पा देवी दाई, डा.प्रियंका मिश्रा, डा. आशा, डा. राशिद मुराद मेडिकल अफसर, डा. कृष्णचंद दुबे सर्जन, डा.विनोद कुमार सिंह, एसएमओ, राजीव चौकीदार, अर्चना ज्योतिमा वार्ड आया, जय प्रकाश, सुरेश कुमार मौर्य वार्ड ब्वाय, धर्मवीर डाटा आपरेटर, राजू पाल नेत्र सहायक, कुसुम प्रजापति नर्स मेंटर, किरण दुबे, राहुल कुमार, राजेश कुमार मौर्या वार्ड ब्वाय, अभिषेक मिश्रा ओटी टेक्निशियन, कंचन यादव, रीफत बानो स्टाफ नर्स, प्रगति पाल व वीरेंद्र यादव एलटी गायब मिले।

सीएमओ डा.संतोष कुमार चक ने बताया कि गायब कर्मियों व चिकित्सकों में आठ रेगुलर, आठ संविदा कर्मी व आठ अस्थाई कर्मी है। सभी का एक दिन का वेतन रोक दिया गया है। उधर, अस्पताल में सुदूर गांवों से आए मरीजों व तीमारदारों को प्रतिदिन चिकित्सकों का इंतजार करना पड़ता है। 

स्थानीय लोगों ने मीडिया को बताया कि इस तरह का नजारा सभी अस्पतालों में बना हुआ है। उधर, निरीक्षण में गायब मिलने वालों पर सख्त कार्रवाई केबजाय विभाग बाद में नरमी बरतता है, जिससे उनका मनोबल बढ़ा हुआ है।