Headlines
Loading...
जौनपुर : एक्सीडेंट की 3 घटनाए,,रविवार को होनी थी विवाह,हादसे में युवक की मौत,जहां बजने थे मंगल गीत वहां छाया मातम,,

जौनपुर : एक्सीडेंट की 3 घटनाए,,रविवार को होनी थी विवाह,हादसे में युवक की मौत,जहां बजने थे मंगल गीत वहां छाया मातम,,


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (जौनपुर, ब्यूरो)।जिस युवक की रविवार को बरात जानी थी, उसकी शुक्रवार को ही एक सड़क दुर्घटना में घर से महज 100 मीटर पहले ही मौत हो गई। घटना से माहौल गमगीन हो गया। शादी की खुशी मनाने के लिए जुटे लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। 

Published from Blogger Prime Android App

जौनपुर जिले के सरायख्वाजा थानाक्षेत्र के भैंसनी गांव निवासी सुभाष गौतम के पुत्र धीरज गौतम (24) की शादी 14 मई को तय थी। बरात खुटहन क्षेत्र के धमौर में जानी थी, लेकिन पूरे परिवार को क्या पता कि, शादी के पहले बेटे की अर्थी उठानी पड़ेगी। शादी की तैयारियों के बीच धीरज की मौत, हंसी खुशी की जगह परिवार में अचानक गम का माहौल घोल दिया।

Published from Blogger Prime Android App

शुक्रवार शाम धीरज मल्हनी बाजार में खरीदारी के लिए गया था। जैसे ही घर के सौ मीटर की दूरी पर पहुंचा ही था कि दूसरी तरफ से आ रहे साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हो सामने की तरफ जा रहे ठेले से टकराकर गिर गया। आसपास के लोग पहुंचे और धीरज को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हालांकि इस घटना की जानकारी पुलिस को नहीं है।

दूसरी घटना में ट्रक की चपेट में आने से वृद्ध की मौत ,,,,,,,

Published from Blogger Prime Android App

खुटहन क्षेत्र के तिघरा बाजार के पास शुक्रवार को ट्रक की चपेट में आने से साइकिल सवार वृद्ध की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

मोजीपुर गांव निवासी सीताराम यादव (60) घर से खरीदारी करने खुटहन बाजार आए थे। वापस घर लौटते समय तिघरा बाजार के पहले ही पीछे से आ रहे ट्रक की चपेट में आकर दाहिनी तरफ सड़क पर गिर गए। ट्रक का पिछला पहिया उनके सिर को कुचलता निकल गया। दुर्घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। 

तीसरी घटना में दर्शनार्थियों से भरी बोलेरो ट्रक से टकराई छह घायल ,,,,,,,

Published from Blogger Prime Android App

बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के सरोखनपुर गांव के पास फोरलेन पर शुक्रवार को ट्रक, दर्शनार्थियों से भरी बोलेरो में टक्कर हो गई जिसमें छह दर्शनार्थि गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। घायलों की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। 

रीवा मध्य प्रदेश की एक बोलेरो में सवार परिवार के छह दर्शनार्थी अयोध्या दर्शन करके वापस जौनपुर के रास्ते वाराणसी जा रहे थे।