Headlines
Loading...
प्रयागराज : बलिदान दिवस पर 35 महिलाओं ने प्रेरित होकर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की ग्रहण की सदस्यता,,,।

प्रयागराज : बलिदान दिवस पर 35 महिलाओं ने प्रेरित होकर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की ग्रहण की सदस्यता,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क :: (प्रयागराज,ब्यूरो) पुलिस की गोली से शहीद हुए व्यापारी हरिश्चंद्र अग्रवाल के बलिदान दिवस पर प्रेरित होकर 35महिलाओं ने अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल कीसदस्यता ग्रहण की। 

Published from Blogger Prime Android App

शुक्रवार को सिविल लाइंस सरदार जी रेस्टोरेंट में आयोजित कार्यक्रम में संगठन के जिला अध्यक्ष लालू मित्तल ने अग्रवाल को श्रद्धा सुमन अर्पित किया, और कहा कि 1979 मैं लखनऊ आलमबाग में व्यापारियों के सम्मान और हितों की रक्षा के लिए पुलिस की गोली से मारे गए स्वर्गीय हरिश्चंद्र का बलिदान अनंतकाल तक व्यर्थ नहीं,जाएगा व्यापारी समाज इसे कभी भूल नहीं सकता है। 

इस दिवस को संगठन के लिए बहुत महत्वपूर्ण दिवस बताते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल, प्रभारी विपिन गुप्ता, महानगर अध्यक्ष नीरज जयसवाल, महानगर अध्यक्ष महिला स्वाती निरखी की सहमति पर महिला मंडल का गठन किया और नई नियुक्ति नए पदों का मनोनयन किया गया। 

रत्ना जयसवाल को जिलाध्यक्ष निधि जयसवाल को जिलाप्रभारी स्वाती निरखी को महानगर अध्यक्ष अपूर्व चंद्रा को महामंत्री चुना गया। महिला मंडल के गठन में क्षेत्र और बाजार ने अलग-अलग कमेटी का गठन किया व और उसकी घोषणा नवनियुक्त महिला जिला अध्यक्ष रत्ना जयसवाल द्वारा की गई। 

सम्मानित होने वाले प्रमुख व्यापारियों में कादिर भाई अध्यक्ष व्यापार मंडल, रमेश केसरवानी अध्यक्ष गल्ला तिलहन व्यापार मंडल, पंकज सिंह राणा ज्वेलर्स, कमलेश यादव, राम, प्रदीप भटनागर, रजत चड्ढा, अंकित अग्रवाल ,पंकज श्रीवास्तव, शबाना खान, अनन्या सिंह, तनतीर, अंकिता श्रीवास्तव ,गुलशन जयसवाल, अर्चना मौर्य, सुनीता पाल, शैलजा, स्वाति मिश्रा आदि प्रमुख रूप से रहे।