Headlines
Loading...
यूपी के इन 37 जिलों में ड्राई डे शुरू, अगले 48 घंटे बंद रहेंगी शराब की दुकानें, निकाय चुनाव प्रचार का शोर थमा,,,।

यूपी के इन 37 जिलों में ड्राई डे शुरू, अगले 48 घंटे बंद रहेंगी शराब की दुकानें, निकाय चुनाव प्रचार का शोर थमा,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (लखनऊ, ब्यूरो)।यूपी में नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण का चुनाव प्रचार का शोर मंगलवार की शाम छह बजे थम गया।प्रचार थमने के साथ ही पहले चरण के नौ मण्डलों के 37 जिलों में ड्राई डे भी लागू हो गया यानि शराब, बीयर, भांग आदि की लाइसेंसी दुकानें बंद हो गईं।

Published from Blogger Prime Android App

अब यह दुकानें चार मई को मतदान सम्पन्न होने के बाद खुलेंगी। पहले चरण के जिन 10 नगर निगमों में चार मई को महापौर व पार्षद चुनने के लिए वोट पड़ेंगे, वह हैं- झांसी, फिरोजा बाद, मुरादाबाद, सहारनपुर, प्रयागराज, वृंदावन-मथुरा, लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर व आगरा। प्रचार थमने के साथ ही चार मई को होने वाले मतदान की तैयारी भी शुरू हो गई।

अंतिम दौर में सभी उम्मीदवारों और राजनीतिक दलों ने मतदाता ओं को अपने पाले में करने के लिए पूरी ताकत झोंकी। जुलूस निकाले गये, हर गली, मोहल्ले, वार्ड में प्रत्याशियों व उनके समर्थकों ने अपनी पहुंच बनाने की पूरी कोशिश की। 

बुधवार की शाम तक सभी जिलों के सभी नगरीय निकायों के मतदान केन्द्रों पर पोलिंग पार्टियां और सुरक्षा बल के दस्ते पहुंच जाएंगे।

Published from Blogger Prime Android App

पहले चरण के 37 जिले जहां प्रचार थमा,,,,,,,

शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद,रामपुर,सम्भल,आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, मैनपुरी, झांसी,जालौन,ललितपुर,कौशम्बीप्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, उन्नाव,हरदोई,लखनऊ,रायबरेली,सीतापुर,लखीमपुर खीरी, गोण्डा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, गोरखपुर,देवरिया, महाराजगंज, कुशीनगर, गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली, जौनपुर।

पहले चरण में कितने निकाय,,,,,,,

कुल निकाय-390

नगर निगम-10

नगर निगम वार्ड-830

नगर पालिका परिषद-104

नगर पालिका परिषद वार्ड-2776

नगर पंचायत-276

नगर पंचायत वार्ड-3682

कुल वार्ड-7288

कुल पद-7678

पहले चरण के मतदान केन्द्र व पोलिंग बूथ,,,,,,,

नगर निगम के मतदान केन्द्र-2658

नगर निगम के पोलिंग बूथ-9699

नगर पालिका परिषद के मतदान केन्द्र-2566

नगर पालिका परिषद के पोलिंग बूथ-8214

नगर पंचायत के मतदान केन्द्र-2144

नगर पंचायत के पोलिंग बूथ-5713

कुल मतदान केन्द्र-7368

कुल पोलिंग बूथ-7368

पहले चरण में मतदाता,,,,,,,

कुल वोटर-2 करोड़ 40 लाख , 07 हजार 643

कुल पुरुष वोटर-1 करोड़ 27 लाख 70 हजार 963

कुल महिला वोटर-1 करोड़ 12 लाख 36 हजार 680

पहले चरण के नगर निगमों में वोटर,,,,,,,

-पुरुष वोटर-63 लाख 03 हजार 542

-महिला वोटर-53 लाख 62 हजार 151

-नगर पालिका परिषद के कुल पुरुष वोटर-39 लाख 12 हजार 656

-नगर पालिका परिषद के कुल महिला वोटर-35 लाख 50 हजार 71

-नगर पंचायत के कुल पुरुष वोटर-25 लाख 54 हजार 765

-नगर पंचायत के कुल महिला वोटर-23 लाख 24 हजार 458