यूपी न्यूज
यूपी में राशन की दुकानों पर मिलेगी दूध पाउडर, मिठाई समेत 39 प्रकार की अन्य वस्तुएं,देखें क्या-क्या है ये,,,।
एजेंसी डेस्क : (लखनऊ,ब्यूरो)।यूपी में अब सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत मिठाई, साबुन, दूध पाउडर व बेबी केयर उत्पाद समेत रोजमर्रा के काम आने वाली 39 प्रकार की। अन्य वस्तुएं उपलब्ध होंगी। इस संबंध खाद एवं रसद विभाग ने बिक्री वाली वस्तुओं की सूची जारी की है।
यह वस्तुएं उन मुख्य मार्गों पर बनी राशन की दुकानों पर उपलब्ध होंगी जहां से भारी वाहनों का आवागमन हो सकेगा। इस संबंध में खाद्य एवं रसद विभाग ने शासनादेश जारी किया है। इसमें कहा गया है कि इन वस्तुओं की गुणवत्ता सुनिश्चित की जाएगी। विभाग एक उच्चस्त रीय समिति बनाएगा जो इन वस्तुओं की मात्रा कम या ज्यादा करने के बारे में निर्णय लेगी।
जनोपयोगी वस्तुएं दूध, दूध से बने उत्पाद, बिस्कट, ब्रेड, गुड, घी, नमकीन, सूखे मेवे, मिठाई पैक्ड, मसाले, दूध पाउडर, बच्चो के कपड़े, राजमा, सोयाबीन, क्रीम, धूपबत्ती, कंघी, दर्पण, झाडू,पोछा, ताला, छाता, रेनकोट, वाल हैंगर, टूथब्रश, डिटर्जेंट पाउडर, मच्छर रोधी अगरबत्ती, बर्तन धोने वाला साबुन, इलेक्ट्रिक सामान, टार्च, दीवार घड़ी, माचिस, नायलान व जूट की रस्सी, प्लास्टिक पानी पाइप, प्लास्टिक बाल्टी मग व छलनी।
मिठाई, साबुन,दूध पाउडर भी इन दुकानों में मिलेगा।इनकी वस्तुओं की गुणवत्ता भी सुनिश्चित की जाएगी।
स्वास्थ्य सुरक्षा संबंधी वस्तुएं भी मिलेंगी,हैंडवाश,बाथरूम क्लीनर, शेविंग किट, बेबी केयर डायपर, साबुन,मसाज तेल व बाडीलोशन
अभी राशन की दुकानों पर यह सामान मिलता है,,,,,,,
गेहूं, चावल, दाल, आटा, चीनी, खाद्य तेल, मिटटी का तेल, मोटा अनाज, नमक, साबुन, चाय, पेन कापी, ओआरएस घोलव सेनटरी नैपकीन आदि।